Rishabh Pant Health Update: उत्तराखंड में हादसे का शिकार हुए टीम इंडिया के क्रिकेटर ऋषभ पंत का इलाज देहरादून के एक अस्पताल में चल रहा है। पंत को माथे, दाहिने घुटने, दाहिनी कलाई, टखने समेत कई जगह चोटें आई हैं। हालांकि, राहतभरी बात है कि वे खतरे से बाहर हैं। अस्पताल के डॉक्टरों की टीम उन पर कड़ी नजर बनाए हुए है। हादसे की जांच के उद्देश्य से फॉरेंसिक टीम भी शनिवार को हादसे वाली जगह पहुंची। वहीं, उत्तराखंड के डीजीपी ने पंत के हादसे से जुड़ीं कई जानकारियां दी हैं। उन्होंने यह भी बताया है कि क्या पंत के खिलाफ पुलिस ओवरस्पीडिंग का मामला चलाएगी? उल्लेखनीय है कि पंत पर आरोप लग रहे हैं कि वे तय स्पीड से अधिक पर गाड़ी चला रहे थे।
डीजीपी अशोक कुमार से जब सवाल किया गया कि क्या इसे आप ओवर स्पीडिंग की केस की तरह देख रहे हैं? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सिंपल स्लीपिंग का केस है। ‘आजतक’ से बात करते हुए डीजीपी ने बताया कि मेरे अधिकारियों ने मुझे ओवरस्पीडिंग को लेकर ऐसा कुछ भी नहीं बताया है। पंत को गाड़ी चलाते समय झपकी आ गई थी, जिसकी वजह से सड़क दुर्घटना हुई। इससे पहले पंत ने भी शुक्रवार को हादसे के बाद बताया था कि उन्हें झपकी आ गई थी, जिसके बाद उनकी गाड़ी सड़क किनारे बने डिवाइडर से जा टकराई।
डीजीपी ने पंत की हेल्थ पर भी अपडेट दिया। उन्होंने कहा कि अभी उनकी स्थिति सामान्य है। कोई गंभीर चोट नहीं मिली है। डॉक्टर उनकी देखरेख कर रहे हैं। फॉरेंसिंक टीम के हादसे वाली जगह जाने पर डीजीपी ने बताया कि अभी इस बारे में उन्हें अधिक जानकारी नहीं है। टीम वहां जाकर निरीक्षण करेगी।
डिवाइडर से टकराने से हुआ था हादसा
बता दें कि भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत उस समय बाल बाल बच गए जब उनकी लक्जरी कार ने शुक्रवार को तड़के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली थी। पंत अपनी मां को सरप्राइज देने के लिये रुड़की जा रहे थे। पुलिस ने बताया था कि 25 वर्ष के पंत को सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। दुर्घटना उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में सुबह करीब 5.30 पर हुई थी। हरिद्वार पुलिस के सीनियर अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि पंत को झपकी आ गई थी और उनकी मर्सीडीज बेंज कार ने डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली। वहां से गुजर रही हरियाणा रोडवेज की एक बस के ड्राइवर और बाकी स्टाफ ने उसे जलती हुई कार में से बाहर निकाला। हादसे में कार पूरी तरह से खाक हो गई।
पंत से मिलने पहुंचे अनिल कपूर और अनुपम खेर
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और अनुपम खेर ने शनिवार को देहरादून के मैक्स अस्पताल पहुंचकर क्रिकेटर ऋषभ पंत से मुलाकात की। पंत एक सड़क हादसे में घायल हो गए थे और उनका यहां के इस अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पंत शुक्रवार तड़के अपनी मर्सीडीज बेंज कार से देहरादून जा रहे थे, तभी दिल्ली-देहरादून मार्ग पर झपकी लगने के कारण उनकी कार सड़क पर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उसमें आग लग गई। पंत कार का शीशा तोड़कर बाहर निकले और अपनी जान बचाई। मैक्स अस्पताल से बाहर निकलने के बाद अनिल कपूर ने संवाददाताओं से कहा, ”पंत की स्थिति ठीक है। हम उनसे प्रशंसकों के रूप में मिले। आइए हम प्रार्थना करें कि वह जल्द ठीक हो जाएं और हम उन्हें फिर से खेलते हुए देखें।”