झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के मूसाबनी प्रखंड में कन्डोनी सोरेन पर्यावरण संरक्षण की मिसाल बन गई हैं. उनका साथ 40 महिलाएं भी दे रही हैं. जंगलों में अवैध कटाई रोकने के लिए ये महिलाएं हमेशा सजग और सतर्क रहती हैं. कन्डोनी ने संकल्प लिया है कि वह अपने इलाके में पेड़ों की कटाई रोकने की मुहिम चला रही हैं और साथ ही नए पेड़ों को उगाने के लिए भी वे प्रयास कर रही हैं. उन्होंने अपने आसपास के 250 एकड़ के जंगल को बचाने और बढ़ाने का काम शुरू किया है. वे बीते 13 सालों से इस काम में जुटी हुई हैं और उन्हीं के प्रयासों से जंगल सुरक्षित भी है.
कन्डोनी सोरेन ने बताया कि हम हर दिन जंगल में सुरक्षा के लिए चौकसी करते हैं. हम हमारे परंपरागत हथियारों को लेकर जंगल जाते हैं और पूरे समय इस बात की चिंता करते हैं कि कोई जंगल काटने की कोशिश न कर पाए. अलग-अलग समूहों में बंट कर सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाते हैं और हमारे कारण ही इस इलाके में पेड़ों की कटाई नहीं हो पाती. यहां टिम्बर माफिया कभी आने की हिम्मत तक नहीं कर पाता. 2010 से यह पेड़ों की सुरक्षा और जंगल बचाने की मुहिम लगातार जारी है. अपनी अन्य जिम्मेदारियों के साथ ऐसा कर पाना कठिन होता है, लेकिन इन महिलाओं ने हिम्मत दिखाई है.
10 हजार नए पेड़ भी लगाए और उन्हें पूर्ण विकसित किया
कन्डोनी सोरेन ने कहा कि हमारी टीम के सदस्य को सुरक्षा के दौरान भूख न सताए और वे सुरक्षित भी रहें. इन दो बातें को लेकर कन्डोनी ने अब तक करीब 10 हजार नए पेड़ भी लगाए हैं. उनकी टीम भी उत्साहित रहती है. कन्डोनी ने कहा कि अब आने वाली पीढ़ी को यह समृद्ध जंगल और हमारी विरासत सौंपने का प्रशिक्षण दे रहे हैं और उन्हें जंगलों को सहेजना और उसे विकसित करना सिखा रहे हैं. आने वाले दिनों में युवा पीढ़ी इस जिम्मेदारी को इसी तरह संवारेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jharkhand news, Rising India, झारखंड, झारखंड न्यूज
FIRST PUBLISHED : March 22, 2023, 17:16 IST