दो सीधी पीली पट्टी वाली रोड पर सबसे सख्त नियम होते हैं. इस पर वाहन किसी भी ओर से रेखा को पार नहीं कर सकते हैं. यानी कोई ओवरटेकिंग नहीं, कोई यू-टर्न नहीं या कोई लेन बदली नहीं. यह पैटर्न आमतौर पर खतरनाक 2-लेन वाली सड़कों पर देखा जाता है, जहां हादसों की ज्यादा संभावना होती है. (News18.com)