Wednesday, April 2, 2025
Google search engine
HomeSportsRohit Sharma : मुंबई इंडियंस ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों रोहित को...

Rohit Sharma : मुंबई इंडियंस ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों रोहित को हटाकर हार्दिक को बनाया गया है कप्तान


नई दिल्ली:  

Mahela Jayawardene On Rohit Sharma : मुंबई इंडियंस ने जब से रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को अपना नया कप्तान बनाया है, तब से क्रिकेट गलियारों में सिर्फ इसी की चर्चा है. लाखों फैंस ने तो मुंबई के इस फैसले से नाराज होकर फ्रेंचाइजी को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है. मगर, अब फ्रेंचाइजी के क्रिकेट प्रमुख महेला जयवर्धने ने Rohit Sharma को कप्तानी से हटाने के फैसले पर चुप्पी तोड़ी है और बताया आखिर मुंबई इंडियंस ने इतना बड़ा फैसला क्यों लिया?

क्या बोले Mahela Jaywardhane?

मुंबई इंडियंस ने पहले हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड करके टीम में शामिल किया. फिर, उन्हें कप्तानी भी सौंप दी. बाद में रिपोर्ट्स के हवाले से खबर सामने आई कि हार्दिक ने कप्तानी की शर्त पर ही मुंबई इंडियंस में वापसी की थी. हालांकि, अब जयवर्धने ने उस वजह के बारे में बताया, जिसके चलते हिटमैन को कप्तानी से हटाया गया है. उन्होंने कहा, 

ये कुछ ऐसा है, जिसके बारे में हमने बतौर फ्रेंचाइजी बात की है. ये एक मुश्किल फैसला है, लेकिन हमें इसे लेना पड़ा. ईमानदारी से कहूं तो ये भावात्मक है, मुश्किल है, लेकिन जो भी लोग मुंबई का हिस्सा रहे हैं, वह अच्छी तरह जानते हैं कि हम किसी खिलाड़ी के कॉन्ट्रिब्यूशन के हर पल को संजोते हैं और आगे भी योगदान देंगे. लेगेसी एक ऐसी चीज है, जिसे हम आगे लेकर जाना चाहते हैं और ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम उन खिलाबों, उन ट्रॉफियों के लिए लड़ते रहें. हमें पता है कि कई लोग ऐसा सोचेंगे कि ये फैसला जल्दबाजी में लिया गया है, लेकिन ये एक ऐसा फैसला है, जिसे हमें किसी ना किसी मोड़ पर लेना ही था.

पहले सचिन तेंदुलकर के साथ भी हो चुका है ऐसा

आईपीएल 2013 में मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी थी. महेला जयवर्धने ने आगे सचिन तेंदुलकर का उदाहरण देते हुए कहा, 

यंग जनरेशन के लिए रोहित शर्मा का टीम के अंदर और बाहर होना बहुत ही अहम है. वह बहुत बेहतरीन इंसान हैं. मैंने रो के साथ काफी करीब से काम किया है. वो एक बहुत ही अच्छे इंसान हैं और मुझे विश्वास है कि वह उस लेगेसी का हिस्सा हमेशा रहेंगे, जो इसका मार्गदर्शन करेगा. मुंबई इंडियंस में पहले सचिन तेंदुलकर के साथ भी ऐसा हुआ था, जो युवाओं के साथ खेला करते थे. उन्होंने कप्तानी किसी और को सौंपी, मगर साथ ही ये भी तय किया कि मुंबई की टीम सही डायरेक्शन में आगे बढ़े.






Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments