Home Sports Rohit Sharma: ‘मैं क्या करूं मां? एक बल्लेबाज है जो 3 दिन से आउट नहीं हो रहा है’, रोहित शर्मा ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

Rohit Sharma: ‘मैं क्या करूं मां? एक बल्लेबाज है जो 3 दिन से आउट नहीं हो रहा है’, रोहित शर्मा ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

0
Rohit Sharma: ‘मैं क्या करूं मां? एक बल्लेबाज है जो 3 दिन से आउट नहीं हो रहा है’, रोहित शर्मा ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

[ad_1]

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने 7 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अब इसके बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट का एक मजेदार किस्सा सुनाया है जो भारतीय टेस्ट के सबसे अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा से जुड़ा है. पुजारा का विकेट लेना विरोधी टीमों के लिए आसान नहीं होती थी. इसी को लेकर रोहित ने अपने बयान में जूनियर घरेलू क्रिकेट के दिनों को याद किया जब उनकी टीम की पूरी रणनीति चेतेश्वर पुजारा का आउट करने के लिए बनाई जाती थी और वो लगातार 3 दिन तक बल्लेबाजी करते रहते थे.

‘वो पूरे दिन बैटिंग करता और हमें 2-3 दिन धूप में फील्डिंग करनी पड़ती थी’

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 5 जून को चेतेश्वर पुजारा की पत्नी पूजा की किताब ‘द डायरी ऑफ ए क्रिकेटर्स वाइफ’ के विमोचन में शामिल हुए थे. इस दौरान रोहित शर्मा ने कहा,”मुझे बस इतना याद है कि जब मैं 14 साल का था और मैदान से शाम को जब वापस आता था, तो मेरे चेहरे का रंग बिल्कुल बदल जाता था, क्योंकि वह (चेतेश्वर पुजारा) पूरे दिन बल्लेबाजी करता था और हमें 2-3 दिन तक धूप में फील्डिंग करनी पड़ती थी. मुझे अब भी याद है कि मेरी मां ने मुझसे कई बार पूछा था कि जब तुम घर से खेलने जाते हो, तो तुम अलग दिखते हो और जब तुम एक हफ्ते या 10 दिन बाद घर आते हो, तो तुम अलग दिखते हो.”

‘चेतेश्वर पुजारा 3 दिनों से बल्लेबाजी कर रहा है’

रोहित ने कहा,”मैं कहता था, मां मैं क्या करूं. चेतेश्वर पुजारा नाम का एक बल्लेबाज है. वह तीन दिनों से बल्लेबाजी कर रहा है. पुजारा को लेकर हमारी शुरुआती धारणा यही थी.” रोहित ने करियर की शुरुआत में दोनों घुटनों में एसीएल (एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट) की चोट के बावजूद 100 से अधिक टेस्ट खेलने का श्रेय चेतेश्वर पुजारा को दिया.

रोहित शर्मा ने की चेतेश्वर पुजारा की तारीफ

रोहित शर्मा ने आगे कहा,”बहुत बड़ी और बहुत गंभीर चोट थी. उसकी दोनों एसीएल चली गई थीं. किसी भी क्रिकेटर, एक खिलाड़ी के लिए यह बहुत मुश्किल होता है जब वह अपनी दोनों एसीएल गंवा देता है. इसके बावजूद वह भारत की तरफ से 100 से अधिक टेस्ट मैच खेलने में कामयाब रहा. इसका पूरा श्रेय पुजारा को जाता है.”

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: प्रीति जिंटा ने पंजाब किंग्स की हार पर लिखा इमोशनल पोस्ट, कहा-काम अधूरा है अगले साल स्टेडियम में मिलते हैं

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 3 बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीता है भारत, आखिरी जीत भी करीब 2 दशक पहले हुई थी नसीब



[ad_2]

Source link