Home Sports Rohit Sharma: ‘मैं हमेशा याद रखूंगा’, रोहित शर्मा के संन्यास पर शुभमन गिल हुए इमोशनल, सोशल मीडिया पर कही ये बात

Rohit Sharma: ‘मैं हमेशा याद रखूंगा’, रोहित शर्मा के संन्यास पर शुभमन गिल हुए इमोशनल, सोशल मीडिया पर कही ये बात

0
Rohit Sharma: ‘मैं हमेशा याद रखूंगा’, रोहित शर्मा के संन्यास पर शुभमन गिल हुए इमोशनल, सोशल मीडिया पर कही ये बात

[ad_1]

Rohit Sharma: टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा अब टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगे. उन्होंने बीते 7 मई की शाम इस फॉर्मैट से अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. हिटमैन ने ये घोषणा सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की.

इस पर उनके साथी खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की. हाल ही में शुभमन गिल ने रोहित के नाम सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट साझा किया. जहां गिल ने अपनी भावनाएं व्यक्त की.

शुभमन गिल का पोस्ट

शुभमन गिल ने रोहित शर्मा के टेस्ट से रिटायरमेंट पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी अपलोड की. जिसमें उन्होंने अपनी ओर रोहित की एक तस्वीर लगाकर कैप्शन में लिखा, 

“एक खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर टेस्ट मैचों में आपने जो किया है, उसके लिए भारतीय आभारी हैं। आप मेरे और आपके साथ या आपके खिलाफ खेलने वाले सभी लोगों के लिए एक प्रेरणा रहे हैं। मैंने आपसे कुछ ऐसी चीजें सीखी हैं जिन्हें मैं हमेशा याद रखूंगा। आपको रिटायरमेंट की शुभकामनाएं। मैं जिन कप्तानों के अधीन खेला हूं, उनमें से एक बेहतरीन कप्तान। धन्यवाद कप्तान।”

ये भी पढ़ें: IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी के बाद अब राजस्थान के लिए खेलेगा 19 साल का खिलाड़ी, रिप्लेसमेंट के तौर पर हुआ शामिल

रोहित ने लिखी ये बात

रोहित शर्मा ने टेस्ट से संन्यास का ऐलान सोशल मीडिया के जरिए किया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी टेस्ट कैप की तस्वीर साझा कर लिखा, “हेलो दोस्तों. मैं आप लोगों के साथ ये साझा करना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो रहा हूं. अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. इतने सालों तक मुझे इतना प्यार और समर्थन देने के लिए आप सब का शुक्रिया. मैं वनडे फॉर्मैट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा.”

इंग्लैंड दौरे पर ये होंगे कप्तान

भारतीय टीम जून में इंग्लैंड दौरे पर रवाना होगी. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाएगा. आगामी श्रृंखला में रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल को भारत का कप्तान बनाए जाने की खबरें आ रही हैं. हालांकि बीसीसीआई की ओर से फिलहाल कोई अधिकारिक जानकारी नहीं आई है. 

 

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: क्या रोहित ने किसी के दबाव में आकर लिया संन्यास? उनका ये बयान दे रहा है इसके संकेत



[ad_2]

Source link