Thursday, May 8, 2025
Google search engine
HomeSportsRohit Sharma Retirement: 'इंडिया के बहुत बड़े प्लेयर रहे', रोहित शर्मा के...

Rohit Sharma Retirement: ‘इंडिया के बहुत बड़े प्लेयर रहे’, रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर सौरव गांगुली का बड़ा बयान


Rohit Sharma Retirement: बीते बुधवार भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने फैंस को करारा झटका दिया. उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. रोहित ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा कर इतना बड़ा ऐलान किया. इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले हिटमैन ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर बड़ा बयान दिया. 

रोहित का चौंकाने वाला फैसला

7 अप्रैल, 2025 की शाम रोहित शर्मा ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मैट टेस्ट क्रिकेट को टाटा बाय बाय कह दिया. हालांकि ये बड़ा ऐलान एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आया. हिटमैन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी अपलोड की. जिसमें उनकी टेस्ट कैप थी. जिस पर 280 नंबर दर्ज था. इस फोटो के नीचे कैप्शन में रोहित ने लिखा, 

“हेलो दोस्तों. मैं आप लोगों के साथ ये साझा करना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो रहा हूं. अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. इतने सालों तक मुझे इतना प्यार और समर्थन देने के लिए आप सब का शुक्रिया. मैं वनडे फॉर्मैट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा.”

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऑक्शन में रहे अनसोल्ड, अब RCB ने 34 वर्षीय खिलाड़ी को किया साइन, आईपीएल में जड़ चुका है शतक

सौरव गांगुली ने दिया ये बयान

बीते 7 मई की शाम पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया. पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा,

“इंडिया के बहुत बड़े प्लेयर रहे. किसी न किसी को तो ये खेल छोड़ना ही पड़ता है.मेरा बहुत अभिनंदन है उनके लिए. एक अच्छा करियर रहा है. वो अभी भी भारत के लिए वनडे क्रिकेट खेलेंगे. आईपीएल में भी खेलेंगे. मेरे हिसाब से एक बहुत अच्छा प्लेयर. पूरे करियर के लिए उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं.”

भारत के लिए खेले 67 मैच

6 नवंबर, 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पर्दापण किया था. तब से लेकर अब उन्होंने टीम इंडिया के लिए 67 टेस्ट मैच खेले. जिसकी 116 पारियों में उनके नाम 4301 रन दर्ज है. रोहित ने इस प्रारूप में 12 शतक व 18 अर्धशतक लगाए. 

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: प्लेऑफ से पहले आरसीबी को लगा करारा झटका, टीम का सबसे अहम बल्लेबाज आईपीएल 2025 से बाहर





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments