Home Life Style romantic good morning wishes for husband in hindi – Good Morning Wishes: हसबैंड को भेजना है गुड मॉर्निंग मैसेज, ये रोमांटिक शायरी हैं बेस्ट, रिलेशनशिप न्यूज

romantic good morning wishes for husband in hindi – Good Morning Wishes: हसबैंड को भेजना है गुड मॉर्निंग मैसेज, ये रोमांटिक शायरी हैं बेस्ट, रिलेशनशिप न्यूज

0
romantic good morning wishes for husband in hindi – Good Morning Wishes: हसबैंड को भेजना है गुड मॉर्निंग मैसेज, ये रोमांटिक शायरी हैं बेस्ट, रिलेशनशिप न्यूज

[ad_1]

हर सुबह दिल के करीब इंसान का चेहरा देखना दिन को खूबसूरत बना देता है। अगर आप अपने हसबैंड या पार्टनर को रोमांटिक अंदाज में गुड मॉर्निंग बोलना चाहते हैं तो ये शायरी बिल्कुल बेस्ट है। जिसे पढ़ने के बाद वो आप पर ढेर सारा प्यार लुटाएंगे। तो अगर ये सुबह आप पार्टनर से दूर बिता रही हैं तो उन्हें गुड मॉर्निंग मैसेज भेजकर अपनी याद दिलाएं। 

निकालो अपना चांद सा चेहरा…

आगोश-ए-बिस्तर से, सुबह तरस रही है तेरा दीदार करने को….

गुड मार्निंग माई लव

पलकें झुका कर सलाम करते हैं,

हम तहे दिल से आपके लिए ये दुआ करते हैं,

कुबूल हो तो बस मुस्कुरा देना,

हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं।

Good Morning

वो सुबह नींद से उठकर मुझसे लड़ने आये,

तुम कौन होते हो मेरे सपनों में आने वाले।

Good Morning

मेरी सुबह हो.. मेरी सुबह का अरमान तुम हो, नशा हो प्यार का…

प्यार से भरा जाम तुम हो, कैसे अब बताएं…

कैसे समझाएं तुम को, तुम हो मोहब्बत…

मेरी मोहब्बत का नाम तुम हो

Good Morning

ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी,

तुझे ही देखने की चाहत रहती है!

Good Morning

मेरे साथ तू रहेगा तो जमाना क्या कहेगा,

मेरी इक यही तमन्ना तेरा इक यही बहाना

Good Morning

हमें कहां मालूम था कि इश्क होता क्या है…

बस एक तुम मिले और जिंदगी मोहब्बत बन गई!

Good Morning

अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ,

जैसे कोई सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ।

Good Morning

नई सुबह है, नया सूरज उगा है,

नए दिन की नई उमंग है,

ए-सनम सुबह हो गई है,

अब खोल भी दो आंखें अपनी,

तुम्हारे बिना हर लम्हा काटना मुश्किल है।

ए-सुबह तू जब भी आना खुशियों की सौगात अपने संग लाना,

मिट जाए गम की रात भोर में कोई ऐसा गीत गाना।

गुड मॉर्निंग 

रहे तू हर पल महफूज, मुश्किलों से न हो तेरा कभी सामना,

रहे तेरी झोली खुशियों से भरी,

बस उस भगवान से मेरी यही है कामना।

गर खिलखिलाती ये सुबह है, तो ताजगी भरा है तुम्हारा ये चेहरा,

किरणों ने भी है इन फिजाओं में अपना रंग बिखेरा,

बस अब इंतजार है तो इक आपकी मुस्कराहट का, जो दिन बना देती है मेरा।

गुड मॉर्निंग

कह दो तुम अब अपने सपनों की दुनिया को बाय-बाय,

हो गई है सुबह अब आलस छोड़ चलो जग जाए।

गुड मॉर्निंग!

सूरज की किरणें और चिड़ियों का बसेरा,

खूबसूरत है मौसम और नया है सवेरा,

सुबह-सुबह की आपकी मुस्कुराहट ने तो ये दिन बना दिया मेरा।

गुड मॉर्निंग

हर इक खुशी आपकी दीवानी हो,

आपके लिए गम की हर वो बात पुरानी हो,

उठो जो आप हर रोज, हर सुबह आपकी सुहानी हो।

गुड मॉर्निंग

[ad_2]

Source link