Saturday, May 17, 2025
Google search engine
HomeLife StyleRose Day 2024: रोज डे पर रिश्ते में घोलें प्यार की मिठास...

Rose Day 2024: रोज डे पर रिश्ते में घोलें प्यार की मिठास कोकोनट रोज लड्डू के साथ, ये है रेसिपी


ऐप पर पढ़ें

Rose Day 2024 Special Coconut Rose Ladoo Recipe: लवबर्ड्स का इंतजार खत्म होने वाला है। कल यानी 7 फरवरी से रोज डे के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में अगर आपका पार्टनर फूडी है और आप उसके साथ अपने रोज को स्पेशल और टेस्टी बनाने का प्लान कर रही हैं तो अपने रिश्ते में मिठास घोलने के लिए ट्राई करें टेस्टी कोकोनट रोज लड्डू रेसिपी। जी हां, गुलाब के साथ स्पेशल मैसेज वाला कार्ड और ये टेस्टी रोज लड्डू आपके रोज डे को स्पेशल बना देंगे। तो आइए बिना देर किए जान लेते हैं कैसे बनाए जाते हैं टेस्टी कोकोनट रोज लड्डू। 

कोकोनट रोज लड्डू बनाने के लिए सामग्री-

-1/2 कप सूखा नारियल

-1/2 कप कंडेंस्ड मिल्क

-1 बड़ा चम्मच गुलाब का शरबत

-2 बड़े चम्मच गुलाब जल

-2 चम्मच घी

-1/2 कप पिसे हुए मिक्स ड्राई फ्रूट्स

-1 मुट्ठी भुनी हुई मूंगफली

-मुट्ठी भर बादाम

-गुलाब की पंखुड़ियां

कोकोनट रोज लड्डू बनाने का आसान तरीका-

कोकोनट रोज लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले एक गर्म पैन में 1 छोटा चम्मच घी डालकर सभी सूखे मेवे अच्छी तरह भूनकर ठंडा होने के लिए रख दें। इसके बाद उसी पैन में 1 चम्मच घी और डालकर उसमें सूखा नारियल डालकर अच्छी तरह पकाएं। जब नारियल पक जाए तो उसमें कंडेंस्ड मिल्क,गुलाब का शरबत,गुलाब जल डालकर लगातार चलाते हुए अच्‍छी तरह सभी चीजों को मिला लें। जब मिश्रण अच्छी तरह पक जाए तो उसमें भुने हुए मेवे कूटकर डालें। इसके बाद इसमें गुलाब की पंखुड़ियां भी डाल दें। आपके कोकोनट रोज लड्डू का मिक्‍सचर बनकर तैयार हो चुका है। अब इस स्टेज पर गैस बंद करके मिश्रण को हल्‍का ठंडा होने के लिए रख दे। इसके बाद मिश्रण से लड्डू तैयार कर लें। आपके टेस्टी कोकोनट रोज लड्डू बनकर तैयार हैं। आप रोज डे को स्पेशल बनाने के लिए अपने पार्टनर को डिनर के बाद डेजर्ट में यही लड्डू बनाकर परोस सकती हैं। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments