रॉयल एनफील्ड ने इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है. यह अभी भी 411 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, लॉन्ग-स्ट्रोक यूनिट है, जो एयर-ऑयल कूल्ड है. यह 6,500rpm पर 24.3 bhp और 4,000-4,500rpm पर 32 Nm का पीक टॉर्क देता है. यह पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. (Royal Enfield)