नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जनवरी को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से रोज़गार मेले के अंतर्गत 71 हज़ार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. इस मौके पर नौकरी पाने वाले युवाओं को संबोधित भी करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी. इस अभियान के तहत 10 लाख युवाओं को केन्द्र सरकार की तरफ़ से सरकारी नौकरी दी जायेगी. देश भर के युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों में जैसे जूनियर इंजीनियर, लोको पायलट्स, टेक्नीशियन, इंस्पेक्टर, सोशल सिक्योरिटी ऑफ़िसर, टीचर, नर्स, इन्कम टैक्स ऑफ़िसर जैसे पदों पर नियुक्तियां दी जाएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Employment, Narendra modi
FIRST PUBLISHED : January 19, 2023, 15:37 IST