ऐप पर पढ़ें
RPF Constable , SI Vacancy Notification 2024 : भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से हर सप्ताह निकलने वाले रोजगार समाचार पत्र में आरपीएफ कांस्टेबल और एसआई भर्ती ( RPF Constable Notification 2024, RPF SI Notification 2024) का विज्ञापन प्रकाशित कर दिया गया है। इससे मुताबिक रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में सब-इंस्पेक्टर के 452 और कांस्टेबल के 4208 पदों पर भर्ती (कुल 4660 ) निकाली गई है जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 अप्रैल 2024 से शुरू होगी। केंद्र सरकार के रोजगार समाचार पत्र संस्करण 2 मार्च-8 मार्च में छपे नोटिस के मुताबिक इस भर्ती के लिए 14 मई 2024 तक आवेदन कर सकेंगे। हालांकि कुछेक दिनों पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए शॉर्ट नोटिफिकेशन में भी इन्हीं डिटेल्स का जिक्र था जिसे भारत सरकार के ही प्रेस सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने फर्जी करार दे दिया था। हालांकि अभी भी रेलवे भर्ती बोर्ड या आरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in पर कोई अधिसूचना ( RPF Recruitment 2024 ) जारी नहीं की गई है।
पीआईबी फैक्ट चैक ने ट्वीट कर कहा था, ‘रेलवे सुरक्षा बल में सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल की भर्ती के संबंध में रेल मंत्रालय के नाम पर जारी एक फर्जी नोटिस सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। रेल मंत्रालय की तरफ से इस तरह का कोई नोटिस जारी नहीं किया है।’
योग्यता
नोटिस के मुताबिक कांस्टेबल के लिए मान्यताप्राप्त संस्थान या बोर्ड से 10वीं पास आवेदन कर सकेंगे। वहीं सब इंस्पेक्टर के लिए किसी भी विषय से ग्रेजुएट आवेदन कर सकेंगे।
क्या होगी आयु सीमा
कांस्टेबल- 18 से 28 वर्ष।
एसआई – 20-28 वर्ष।
एससी व एसटी को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
शुरुआती वेतन – कांस्टेबल – 21700, एसआई – 35400
आवेदन फीस
सभी उम्मीदवारों के लिए – 500 रुपये (सीबीटी में बैठने वाले अभ्यर्थियों के अकाउंट में 400 रुपये वापस लौटा दिए जाएंगे।)
एससी, एसटी, महिला, अल्पसंख्यक व आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग – 250 रुपये (सीबीटी में बैठने वाले अभ्यर्थियों के अकाउंट में पूरे 250 रुपये वापस लौटा दिए जाएंगे।)
सीबीटी में बैठने वालों को ही रिफंड मिलेगा।