ऐप पर पढ़ें
राजस्थान में कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से आरएएस मुख्य परीक्षा को अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए समय देने के लिए स्थगित करने का अनुरोध किया है। डॉ मीणा ने बताया कि उन्होंने सोमवार को मुख्यमंत्री से भेंटकर उनसे आरएएस मुख्य परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध किया। इस संबंध में अभ्यर्थियों ने उन्हें ज्ञापन दिया था जिसमें अभ्यर्थी तैयारी के लिए पर्याप्त समय देने की मांग कर रहे हैं जो तर्कसंगत है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए कम से कम तीन महीने का और समय मिलना चाहिए।
उन्होंने बताया कि इस पर मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि अभ्यर्थियों के साथ अन्याय नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा आगामी 27 और 28 जनवरी को नर्धिारित हैं।
मीणा ने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री से उन्होंने राजस्थान पूर्वी नहर परियोजना (ईआरसीपी) को जल्द धरातल पर उतारने की भी मांग की ताकि 12 जिलों के लोगों को राहत मिल सके। इस पर मुख्यमंत्री ने इसके समाधान के लिए मंत्रियों की कमेटी बनाने का आश्वासन दिया जो केंद्र एवं मध्यप्रदेश सरकार से वार्ता कर ईआरसीपी की राह सुगम बनाने पर काम करेगी।