ऐप पर पढ़ें
RPSC RAS 2023, Rajasthan Assistant Professor Recruitment : राजस्थान लोक सेवा आयोग को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023 के तहत अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 तक 6 लाख 97 हजार 51 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। आयोग द्वारा इस परीक्षा के तहत राज्य सेवाओं के 424 एवं अधीनस्थ सेवाओं के 481 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन 28 जून 2023 को जारी किया गया था।
आरपीएससी ने कहा कि कुछ समाचार-पत्र के दिनांक 1 अगस्त को प्रकाशित समाचार में इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 बताई गई है, जो कि पूरी तरह गलत है। आयोग द्वारा विज्ञापन में निर्धारित अवधि की अंतिम दिनांक तक ही ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए गए हैं। इस संबंध में सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि आयोग संबंधी सूचनाओं के लिए आधिकारिक स्रोत अथवा आयोग की वेबसाइट पर जारी सूचना को ही अधिकृत समझें।
आयोग सचिव श्री रामनिवास मेहता ने बताया कि उक्त परीक्षा का आयोजन अक्टूबर माह में किया जाना संभावित है। राज्य सेवा के 9 संवर्ग और अधीनस्थ सेवा के 10 संवर्ग के पदों पर भर्ती होगी। आरएएस के 67, आरपीएस के 60, राजस्थान लेखा सेवा के 130 और राजस्थान सहकारी सेवा के 46 पद हैं।
सेवा और पद
राजस्थान प्रशासनिक सेवा – 67
राजस्थान पुलिस सेवा – 60
लेखा सेवा – 130
सहकारी सेवा – 46
नियोजन सेवा – 3
कारागार सेवा – 8
उद्योग सेवा – 11
राज्य बीमा सेवा – 14
वाणिज्यिक कर सेवा – 0
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सेवा – 1
राजस्थान पर्यटन सेवा – 0
परिवहन सेवा – 10
समेकित बाल विकास सेवा – 55
देवस्थान सेवा – 0
ग्रामीण विकास सेवा – 0
महिला विकास सेवा – 0
श्रम कल्याण सेवा – 13
आबकारी सेवा – 3
आबकारी सेवा (प्रिवेंटिव फोर्स सेवा) – 0
अल्पसंख्यक मामलात सेवा – 03
कृषि सेवा (विपरण अधिकारी) – 0
अधीनस्थ सेवाएं – 481
देवस्थान अधीनस्थ सेवा – 1
सहकारिता अधीनस्थ सेवा – 196
सहकारिता अधीनस्थ सेवा (टीएसपी) – 7
तहसीलदार सेवा – 102
तहसीलदार सेवा (टीएसपी) – 12
आबकारी अधीनस्थ सेवा – 0
नियोजन अधीनस्थ सेवा – 3
उद्योग अधीनस्थ सेवा – 11
वाणिज्यिक कर अधीनस्थ सेवा – 33
वाणिज्यिक कर अधीनस्थ सेवा (टीएसपी)- 4
खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा – 48
खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा (टीएसपी) – 0
समेकित बाल विकास अधीनस्थ सेवा – 9
समेकित बाल विकास अधीनस्थ सेवा (टीएसपी) – 2
सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता अधीनस्थ सेवा (परीवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी) – 10
सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता अधीनस्थ सेवा (परीवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी) (टीएसपी) – 1
सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता अधीनस्थ सेवा (सामाजिक सुरक्षा अधिकारी) – 0
सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता अधीनस्थ सेवा (जिलापरीवीक्षा एवं सह समाज कल्याण अधिकारी) – 0
श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा – 13
श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा (टीएसपी) – 1
अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा (प्रोग्राम ऑफिसर) – 6
राजस्थान अधीनस्थ सेवा राज्य कृषि विपणन विभाग अनुभाग (कनिष्ठ विपरण अधिकारी) – 22 पद
पदों का आरक्षण
राजस्थान राज्य सेवा परीक्षा – 424 पद
सामान्य – 163 पद
ओबीसी – 93 पद
एमबीसी – 23 पद
एससी – 58 पद
एसटी – 47 पद
ईडब्ल्यूएस – 40 पद
राजस्थान अधीनस्थ सेवा – 481 पद
सामान्य – 194 पद
ओबीसी – 85 पद
एमबीसी – 26 पद
एससी – 73 पद
एसटी – 54 पद
ईडब्ल्यूएस – 49 पद
सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा) के पदों के लिए 2 लाख से अधिक आवेदन—
सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा) के पदों के लिए आवेदन की अंतिम दिनांक 31 जुलाई 2023 तक 2 लाख 1 हजार 136 आवेदन हुए प्राप्त।
वर्तमान में कनिष्ठ विधि अधिकारी के 140 पद तथा खोज एवं उत्खनन अधिकारी के 1 एवं संग्राहक के 9 पदों के ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। इसमें कनिष्ठ विधि अधिकारी पदों हेतु अभी तक 40 हजार 496 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए है। इस परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 9 अगस्त 2023 निर्धारित है। इसी प्रकार खोज एवं उत्खनन अधिकारी एवं संग्राहक के पदों के लिए अभी तक 6 हजार 853 ऑनलाइन आवेदन आयोग को प्राप्त हुए है। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अगस्त 2023 तक किए जा सकते हैं।