Tuesday, April 29, 2025
Google search engine
HomeSportsRR vs GT: वैभव सूर्यवंशी का शतक और यशस्वी का फिफ्टी, राजस्थान...

RR vs GT: वैभव सूर्यवंशी का शतक और यशस्वी का फिफ्टी, राजस्थान ने गुजरात को 8 विकेट से हराकर प्लेऑफ में खुद को रखा जिंदा


RR vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हरा दिया है. इसी जीत साथ राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस में खुद को बरकरार रखा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 4 विकेट पर 209 रन बनाए थे. जवाब में राजस्थान ने 15.5 ओवर में ही 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. राजस्थान के लिए 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने शानदार शतक जड़ा. वही यशस्वी जयसवाल ने रनों का योगदान दिया. GT के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान ने 1-1 विकेट लिए.

वैभव सूर्यवंशी-यशस्वी जयसवाल ने RR को दिलाई शानदार शुरुआत

210 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को यशस्वी जयसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने शानदार शुरुआत दिलाई. इस दौरान 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. वैभव ने ईशांत शर्मा के एक ही ओवर में 26 रन जड़ दिए. इसके बाद करीम जनत के ओवर में वैभव सूर्यवंशी ने 30 रन ठोके. यह ओवर IPL 2025 का सबसे महंगा ओवर बन गया.

शतक लगाने वाले आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बने Vaibhav Suryavanshi

वैभव सूर्यवंशी ने 17 गेंद पर फिफ्टी और 35 गेंद पर ही शतक जड़ दिया. इसी के साथ वो आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. इतना ही नहीं वैभव टी20 क्रिकेट के इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. आईपीएल 2025 का सबसे तेज शतक भी है. इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने वैभव सूर्यवंशी को आउट किया. वैभव 38 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 11 छक्के लगाए, जो IPL 2025 में एक पारी में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं.

यशस्वी जयसवाल ने खेली 70 रनों की पारी

इसके बाद में यशस्वी जयसवाल ने रियान पराग के साथ मिलकर राजस्थान को एक शानदार जीत दिलाई. यशस्वी जयसवाल 40 गेंद पर 70 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि रियान पराग 15 गेंद पर 30 रन बनाकर नाबाद लौटे.

ऐसी रही गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 4 विकेट पर 209 रन बनाया है. RR को जीत के लिए अब 210 रन बनाने होंगे. GT के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) 50 गेंद पर 84 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए. जबकि जोस बटलर ने 26 गेंद पर 50 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं साई सुदर्शन ने 30 गेंद पर 39 रनों का योगदान दिया. राजस्थान के लिए महेश थीक्षाना ने 2 विकेट लिए. जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा को 1-1 सफलता मिली.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: KL Rahul की फॉर्म देख खुश है ये दिग्गज, इंडिया T20 टीम में शामिल करने और चौथे नंबर पर बैटिंग कराने की मांग की

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: ‘बैटिंग में क्या उखाड़ा इसने’, RCB के कप्तान रजत पाटीदार की उनके ही खिलाड़ी ने कर दी बेइज्जती, वायरल वीडियो





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments