Saturday, April 19, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsRRB : ALP के बाद एक और बड़ी भर्ती का ऐलान, रेलवे...

RRB : ALP के बाद एक और बड़ी भर्ती का ऐलान, रेलवे भर्ती बोर्ड ने जारी किया खुशखबरी वाला नोटिस


रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के बाद एक और बड़ी भर्ती का ऐलान कर दिया है। आरआरबी ने नोटिस जारी कर कहा है कि टेक्निशियन की नई भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होगा। आरआरबी ने कहा है कि टेक्निशियन भर्ती के लिए केंद्रीयकृत रोजगार अधिसूचना तैयार करने के अंतिम चरण में हैं। यह विज्ञप्ति जल्द ही जारी की जाएगी। विज्ञप्ति जारी होने के बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अपने अपने आरआरबी जोन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना डाउनलोड कर सकेंगे और आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवार आरआरबी वेबसाइट चेक करते रहें। 

आपको बता दें कि इससे पहले साल 2018 में रेलवे ने सहायक लोको पायलट (एएलपी) और टेक्नीशियन के 64371 पदों पर भर्ती निकाली थी। एएलपी के 5696 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। अब रेलवे ने टेक्नीशियन की वैकेंसी का भी ऐलान कर दिया है। टेक्नीशियन भर्ती में 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई की योग्यता मांगी जाती है। या फिर 10वीं पास एवं संबंधित ट्रेड में अप्रेंटाइसशिप भी स्वीकार्य होती है।

पटना में एएलपी की कम रिक्तियों से अभ्यर्थियों में उबाल

रेलवे भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने मंगलवार को भी सहायक लोको पायलट (एएलपी) व तकनीशियन की कम रिक्तियां निकाले जाने पर सड़कों पर उग्र प्रदर्शन किया। इस बीच रेलवे के जीएम व पटना डीएम ने जंक्शन पर संयुक्त प्रेसवार्ता कर छात्रों की भ्रांतियां दूर की। आंदोलनकारी अभ्यर्थियों का कहना था कि रेलवे की ओर से छह वर्षों के बाद सहायक लोको पायलट के लिए रिक्तियां निकाली गई हैं। छह वर्षों में छह हजार भी रिक्तियां नहीं आईं। इसी के विरोध में आंदोलन किया जा रहा है। तकनीशियन की बहाली जल्द निकालने की बात कही जा रही है पर संख्या नहीं बताई गई है। वर्ष 2018 में लोको पायलट व तकनीशियन की 65 हजार रिक्तियां निकाली गई थीं। इस लिहाज से 70 हजार रिक्तियां आनी चाहिए।

यहां देखें नोटिस

ये सकती है टेक्नीशियन भर्ती की प्रक्रिया

टेक्नीशियन पदों पर भर्ती के लिए दो चरणीय परीक्षा (फर्स्ट स्टेज सीबीटी और सेकेंड स्टेज सीबीटी) होगी। फर्स्ट स्टेज सीबीटी में सफल उम्मीदवारों को ही सेकेंड स्टेज सीबीटी के लिए बुलाया जाएगा। फर्स्ट और सेकेंड दोनों ही स्टेज में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा

RRB ALP : रेलवे में निकली असिस्टेंट लोको पायलट के 5696 पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू, योग्यता समेत 10 खास बातें

फर्स्ट स्टेज CBT

पहले स्टेज की कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा 1 घंटे की होगी जिसमें 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 40%, ओबीसी उम्मीदवारों को 30%, एससी को 30% और एसटी उम्मीदवारों को 25% अंक हासिल करने होंगे। इस टेस्ट में आपको न्यूतम अंक लाने होगें नहीं तो आपको यहीं रोक दिया जाएगा, आगे प्रक्रिया में आप शामिल नहीं हो सकते हैं। इसमें आपसे मैथ्स, रीजनिंग, जनरल साइंस, जीके/कंरट अफेयर से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। 

सेकेंड स्टेज CBT

पहले स्टेज की परीक्षा क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार दूसरे स्टेज में बैठ पाएंगे। यह परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट की होगी। पेपर दो भागों में बंटा होगा। पार्ट ए और पार्ट बी। 

पार्ट A

पार्ट ए के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा और इसमें 100 प्रश्न होंगे। इसे क्वॉलिफाई करने के लिए भी अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 40%, ओबीसी उम्मीदवारों को 30%, एससी को 30% और एसटी उम्मीदवारों को 25% अंक हासिल करने होंगे। पार्ट ए में मैथ्स, रीजनिंग, जनरल साइंस, जीके/कंरट अफेयर से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। 

पार्ट B

पार्ट बी लिखने के लिए 1 घंटे का समय होगा। इममें कुल प्रश्नों की संख्या 75 होगी। पार्ट बी क्वॉलिफाई करने के लिए सभी श्रेणी के उम्मीदवारों 35% अंक हासिल करने होंगे। पार्ट बी में ट्रेड सिलेबस के प्रश्न आएंगे। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments