Saturday, December 14, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsRRB ALP Notification 2024: रेलवे ने निकाली बंपर भर्तियां, असिस्टेंट लोको पायलट...

RRB ALP Notification 2024: रेलवे ने निकाली बंपर भर्तियां, असिस्टेंट लोको पायलट के पांच हजार से ज्यादा पद 


नई दिल्ली:

RRB ALP Notification 2024: रेलवे में नई भर्ती निकाले जाने का इंतजार हर उम्मीदवार को होता है, तो आज हम आपको बात दें कि आपका यह इंतजार खत्म हो गया है. भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अधीन रेलवे भर्ती बोर्ड ने देश में मौजूद ​विभिन्न जोन में असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के 5600 से ज्यादा पदों पर भर्ती की अधिसूचना (CEN 01/2024) जारी की है.  इसकी अधिसूचना रोजगार समाचार में जारी की गई है. विज्ञापन के अनुसार, पे-मैट्रिक्स लेवल-2 के तहत कुछ 5696 असिस्टेंट लोको पायलट की भर्तियां होनी हैं. 

जाने कब तक चलेगी आवेदन प्रक्रिया

रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से निकाली असिस्टेंट लोको पायलट की भर्तियां निकाली गई हैं. इसके आवेदन शनिवार, 20 जनवरी 2024 से किए जा सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तिथि 19 फरवरी तय की गई है. आरआरबी  ने इस भर्ती (RRB ALP Notification 2024) को लेकर आवेदन शुल्क 500 रुपये तय किया है. वहीं कुछ वर्गों को यहां पर छूट मिली है. खासकर महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये ही तय किया गया है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन के दौरान होगा. 

आवेदन करने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए संबंधित जोन के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (जैसे – RRB गोरखपुर, RRB पटना आदि) की वेबसाइट पर जाना होगा. इन वेबसाइट पर RRB ALP भर्ती (CEN 01/2024) को लेकर विस्तृत अधिसूचना (RRB ALP Notification 2024 PDF) डाउनलोड लिंक और ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म का लिंक भी सक्रिय किया जाएगा. 

असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती को लेकर योग्यता: 

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा RRB ALP भर्ती (CEN 01/2024) संक्षिप्त अधिसूचना के तहत उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा पास हो. इसके साथ संबंधित ट्रेड में आइटीआइ या इंजीनियरिंग डिप्लोमा पास होना जरूरी है. इस दौरान उम्मीदवारों की उम्र 1 जुलाई 2024 को 18 वर्ष से कम होनी चाहिए. वहीं 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार होगी. ज्यादा सूचना व अन्य जानकरी को लेकर के लिए अधिसूचना (RRB ALP Notification 2024) देखें.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments