Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsRRB, BPSC, UPSC हो या फिर SSC, BSSC, बड़ी भर्ती परीक्षाओं में...

RRB, BPSC, UPSC हो या फिर SSC, BSSC, बड़ी भर्ती परीक्षाओं में OBC का कटऑफ EWS से अधिक


ऐप पर पढ़ें

बिहार की प्रतियोगी परीक्षा सहित देश की तमाम बड़ी भर्ती व एकेडमिक परीक्षाओं में अन्य पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी के अभ्यार्थियों का अधिक अंकों पर चयन हो रहा है। कई परीक्षाएं तो ऐसी हैं जिनमें सामान्य श्रेणी के अभ्यार्थियों के आसपास ओबीसी के अभ्यर्थियों का कटऑफ देखने को मिल रहा है। यहां तक की एकेडमिक परीक्षाओं में ओबीसी के उम्मीदवारों का कटऑफ काफी ऊंचा जा रहा है। यह स्थिति देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा की परीक्षा में भी देखने को मिल रही है। संघ लोक सेवा आयोग की वर्ष 2022 की प्रारंभिक परीक्षा में ओबीसी का कटऑफ 87.54 रहा था, वहीं आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग यायनी ईडब्ल्यूएस का कटऑफ 82.83 था। सामान्य श्रेणी का कटऑफ 88.22 रहा। 

इसी तरह बीपीएससी 68वीं पीटी में ओबीसी का कटऑफ 87.75 तो ईडब्ल्यूएस का 87.25 रहा। यह स्थिति एक परीक्षा नहीं बल्कि बुधवार को जारी एसएससी तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा में देखने को मिला है। इस बार एसएससी ने पर्सेंटाइल के आधार पर कटऑफ जारी किया है। इसमें ओबीसी का पर्सेंटाइल 98.3083025 है, जबकि ईडब्ल्यूएस का 98.5908171 रहा है।

यूपीएससी प्रारंभिक 2022 कटऑफ

ओबीसी 87.54

ईडब्ल्यूएस 82.83

बीपीएससी 68वीं 2022

ओबीसी 87.75

ईडब्ल्यूएस 87.25

एसएससी तृतीय स्नातक प्रारंभिक परीक्षा 2020

ओबीसी 98.3083025

ईडब्ल्यूएस 98.5908171

एसएससी सीएचएसएल प्रारंभिक परीक्षा 2022

ईडब्ल्यूएस 153.25

ओबीसी 151.03

एसएससी एमटीएस प्रारंभिक परीक्षा 2022

ओबीसी 93.23

ईडब्ल्यूएस 92. 06

आरआरबी पटना स्टेशन मास्टर (डीवी) 2022

ओबीसी 70.868

ईडब्ल्यूएस 69.09

Download BSSC CGL Result 2023 Pdf: यहां देखें बिहार सीजीएल रिजल्ट, OBC की कटऑफ EWS से भी अधिक

आवेदन करने वालों में ओबीसी अभ्यार्थियों की संख्या अधिक 

देश की तमाम बड़ी परीक्षाओं में आवेदन करने वाले ओबीसी अभ्यार्थियों की संख्या अधिक होती है। छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक होने से ओबीसी के छात्र-छात्राओं के बीच ही प्रतिस्पर्धा अधिक होती है। दूसरी तरफदेश स्तर की परीक्षाओं में बीसी वन के उम्मीदवारों को ओबीसी में डाल दिया जाता है। इससे प्रतियोगिता अधिक होती है। दूसरी तरफराज्यस्तरीय परीक्षाओं की बात करें तो बीसी वन का अलग कटऑफ होता है। इससे राज्य की प्रतियोगी परीक्षाओं में ओबीसी और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के कटऑफ में कम अंतर देखने को मिलता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments