Home Education & Jobs RRB Chennai Group D Result : रेलवे ग्रुप डी सीबीटी परीक्षा के नतीजे 24 को या इससे पहले होंगे जारी

RRB Chennai Group D Result : रेलवे ग्रुप डी सीबीटी परीक्षा के नतीजे 24 को या इससे पहले होंगे जारी

0
RRB Chennai Group D Result : रेलवे ग्रुप डी सीबीटी परीक्षा के नतीजे 24 को या इससे पहले होंगे जारी

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

RRB Chennai Group D Result : रेलवे भर्ती बोर्ड चेन्नई की ओर से आरआरबी ग्रुप डी भर्ती की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का रिजल्ट 24 दिसंबर को या इससे पहले जारी किया जाएगा। आरआरबी चेन्नई का रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbchennai.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। आरआरबी ग्रुप डी सीबीटी परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त से 11 अक्टूबर 2022 तक किया गया था।

आरआरबी की ओर से जारी ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, ग्रुप डी भर्ती में अगले चरण की प्रक्रिया शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए सीबीटी का रिजल्ट अंडर प्रॉसेस है। यह रिजल्ट आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों पर 24 दिसंबर को या इससे पहले जारी किया जा सकता है। 

आरआरबी के नोटिस में आगे कहा कया है कि जिन अभ्यर्थियों का सीबीटी में पास होना संभव है उन्हें सला है कि वे शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए तैयार रहें। ग्रुप डी भर्ती  की पीईटी का आयोजन संबंधित जोनल रेलवे के आरआरसी द्वारा जनवरी 2023 में कराया जाना संभावित है। इस संबंध में रेलवे  की ओर से अगल से सभी आरआरसी वेबसाइटों परर नोटिस प्रकाशित किया जाएगा।


Notification here

[ad_2]

Source link