[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
RRB Group C Recruitment : रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी) ग्रुप-सी लेवल वन परीक्षा में अभ्यर्थी द्वारा फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। नवाब यूसुफ, रोड सिविल लाइंस स्थित रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ कार्यालय में इन दिनों डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन का काम चल रहा है। सोमवार को एक अभ्यर्थी अतुल कुमार की जगह दूसरा व्यक्ति दीपेन्द्र कुमार सिंह डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए पहुंचा। दीपेंद्र ने फर्जीवाड़ा करते हुए अतुल कुमार की जगह परीक्षा दी थी। वह कूटरचित दस्तावेजों के जरिए सत्यापन कराने पहुंचा था। शक होने पर आरआरसी अफसरों ने एसटीएफ को सूचना दे दी। एसटीएफ फील्ड इकाई प्रयागराज की टीम रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ कार्यालय पहुंच गई। मुख्य कार्यालय अधीक्षक राजकुमार और उनके सहयोगी के साथ एसटीएफ ने जांच की। एसटीएफ ने दीपेंद्र से पूछताछ की। इसके बाद छापामारी कर अभ्यर्थी अतुल और दो अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया। चारों के पास से फर्जी दस्तावेज बरामद हुए। उनके कब्जे से आई-20 कार भी बरामद हुई है।
गिरफ्तार अभ्यर्थी और उसका साथी:
– अतुल सिंह पुत्र ओम प्रकाश निवासी ग्राम बन्ना मोहम्मदाबाद, टूंडला फिरोजाबाद (मूल अभ्यर्थी)।
– दीपेन्द्र कुमार सिंह पुत्र उम्मेद सिंह निवासी ग्राम ठैनुआ थाना सुरीर, मथुरा (प्रॉक्सी अभ्यर्थी)।
नकल माफिया गैंग के सदस्य:
– पंकज कुमार पुत्र राय सिंह निवासी नावलीहार बलारपुर भिंड मध्य प्रदेश (नकल माफिया गैंग का सक्रिय सदस्य)।
-बाल किशन उर्फ आकाश शर्मा उर्फ रिंकू फरारी पुत्र बीरपाल सिंह निवासी नगला जवार रेलवे स्टेशन, सिकोहाबाद फिरोजाबाद (नकल माफिया गैंग का सक्रिय सदस्य)।
[ad_2]
Source link