ऐप पर पढ़ें
RPF Recruitment 2024: रेलवे रिक्रूरमेंट बोर्ड (RRB) ने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) और रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स (RPSF) में सब- इंस्पेक्टर और कांस्टेबल की भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, RRB द्वारा कुल 4660 रिक्तियां अधिसूचित की गई हैं जिनमें RPF कांस्टेबल के 4208 पद और सब इंस्पेक्टर के 452 पद शामिल हैं। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल को खुलेगी और आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 मई 2024 निर्धारित की गई है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाने के बाद योग्य और इच्छुक उम्मीदवार कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर के पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट – rpf. Indianrailways.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे।
वहीं जो उम्मीदवार लंबे समय से कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर के पदों पर नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए ये अच्छा मौका है। बता दें, इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा देनी होगी। यहां हम आपको परीक्षा के पैर्टन और सैलरी के बारे में बताने जा रहे हैं।
जानें- परीक्षा के पैटर्न के बारे में
रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) और रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स (RPSF) के लिए भर्ती प्रक्रिया में तीन चरण शामिल होंगे – कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT),फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन।
कैसी होगी परीक्षा
CBT में जनरल अवेयरनेस, Arithmetic,जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के 120 अंक के 120 मल्टीपल चॉइस प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा को हल करने के लिए 90 मिनट (1 घंटा 30 मिनट) का समय दिया जाएगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, प्रत्येक प्रश्न के कुल अंकों में से एक-तिहाई अंक काट लिए जाएंगे।
आपको बता दें, परीक्षा में बेसिक अंकगणित (Arithmetic) के 35 प्रश्न, नरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के 35 और जनरल अवेयनेस के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।
आपको बता दें, सिलेबस में आरपीएफ परीक्षा में तीन विषय बेसिक अंकगणित, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस शामिल हैं। आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा 2024 में पूछे गए प्रश्न मैट्रिक (10वीं) स्तर के होंगे। अभी परीक्षा के बारे में बताया नहीं गया है, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वह तैयारी शुरू कर लें।