RRB Technician Notification 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ( आरआरबी ) ने टेक्नीशियन के 9144 पदों पर भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। साथ ही आज 9 मार्च 2024 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। एप्लाई करने का लिंक एक्टिव हो गया है। भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थी संबंधित आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 8 अप्रैल 2024 है। रिक्तियों में 1092 पद टेक्नीशियन ग्रेड-I सिग्नल के हैं और 8052 पद टेक्नीशियन ग्रेड-III के हैं। टेक्नीशियन ग्रेड-I लेवल-5 का पद है और टेक्नीशियन ग्रेड-III लेवल-2 का पद है। इस बार अभ्यर्थियों के लिए राहत की बड़ी बात यह है कि सिर्फ एक चरण में परीक्षा होगी। आवदेन से पहले अभ्यर्थी संबंधित पद की मेडिकल फिटनेस चेक कर लें। आंखों की रोशनी से जुड़ी (विजन स्टैंडर्ड) क्या शर्तें पढ़ लें।
यहां पढ़ें भर्ती से जुड़ी 10 खास बातें
1. सबसे बड़ा बदलाव
इस बार आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती में सिर्फ एक ही पेपर होगा। यह आवेदकों के लिए बड़ी राहत है। वर्ष 2018 में जब 26000 एएलपी टेक्नीशियन की भर्ती निकली थी तब टेक्नीशियन पद के लिए दो चरणों का सीबीटी एग्जाम लिया गया था।
2. टेक्नीशियन ग्रेड-I सिग्नल – 1092
योग्यता – बीएससी (फिजिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स या कंप्यूटर साइंस या आईटी या इंस्ट्रियूमेंटेशन/ बीई या बीटेक / तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा)
टेक्नीशियन ग्रेड-III – 8052 पद
योग्यता – 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट
टेक्नीशियन ग्रेड-III (एस एंड टी) पद के लिए 10वीं , आईटीआई व फिजिक्स व मैथ्स के साथ 12वीं पास मांगी गई है।
3. ध्यान रहे इस भर्ती अपीयरिंग कैंडिडेट अप्लाई नहीं कर सकते। यानी जो शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है, अगर उम्मीदवार उसका फाइनल एग्जाम दे रहा है या देने वाला है तो वह भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकता है।
4. आयु सीमा
टेक्नीशियन ग्रेड-I वैकेंसी में 18 से 36 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। टेक्नीशियन ग्रेड-III वैकेंसी के लिए 18 से 33 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। एससी व एसटी को पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
5. दो पे-लेवल की वैकेंसी है। उम्मीदवार एक पे लेवल की वैकेंसी में केवल एक आरआरबी के लिए आवेदन कर सकता है। अगर कोई उम्मीदवार एक ही पे लेवल की वैकेंसी पर एक से अधिक रेलवे भर्ती बोर्ड के लिए आवेदन करता है तो उसके फॉर्म खारिज कर दिए जाएंगे।
6. चयन – लिखित परीक्षा (सीबीटी), मेडिकल टेस्ट व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन ।
7. टेक्नीशियन ग्रेड – I सीबीटी एग्जाम पैटर्न
90 मिनट का समय मिलेगा और इसमें 100 प्रश्न होंगे। इसे क्वॉलिफाई करने के लिए भी अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 40%, ओबीसी उम्मीदवारों को 30%, एससी को 30% और एसटी उम्मीदवारों को 25% अंक हासिल करने होंगे। जनरल अवेयरनेस से 10, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग से 15, बेसिक ऑफ कंप्यूटर एंड एप्लीकेशंस से 20, मैथ्स से 20, बेसिक साइंस एंड इंजीनियरिंग से 35 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर प्रश्न एक एक नंबर का होगा।
8. टेक्नीशियन ग्रेड – III – सीबीटी एग्जाम पैटर्न
90 मिनट का समय मिलेगा और इसमें 100 प्रश्न होंगे। इसे क्वॉलिफाई करने के लिए भी अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 40%, ओबीसी उम्मीदवारों को 30%, एससी को 30% और एसटी उम्मीदवारों को 25% अंक हासिल करने होंगे। जनरल अवेयरनेस से 10, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग से 25, मैथ्स से 25, जनरल साइंस से 40 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर प्रश्न एक एक नंबर का होगा।
9. नेगेटिव मार्किंग
सीबीटी में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा।
10. आवेदन फीस –
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी- 500 रुपये। सीबीटी 1 परीक्षा में जो हिस्सा लेगा उसके 400 रुपये लौटा दिए जाएंगे।
एससी, एसटी, महिला, ईबीसी, दिव्यांग- 250 रुपये । सीबीटी 1 परीक्षा में जो हिस्सा लेगा उसके पूरे 250 रुपये लौटा दिए जाएंगे।