
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
RSMSSB ANM Recruitment 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने राजस्थान संविदा भर्ती नियम 2022 के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के लिए संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) के कुल 2058 पदों पर भर्ती के लिए केवल महिला आवेदकों से निर्धारित प्रपत्र में ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। आरएसएमएसएसबी ने इस संबंध में गुरुवार, 6 जुलाई 2023 को जारी नोटिफिकेशन में कहा है कि इस भर्ती के सभी पद पूर्ण रूप से संविदा आधारित हैं। राज्य सरकार ने इन पदों पर भर्ती केवल एक वर्ष के लिए या बढ़ी हुई अवधि या परियोजना अवधि तक आवेदन करना होगा।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया:
राजस्थान एएनएम भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को बोर्ड के ऑनलाइन पोर्टल https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ अथवा https://sso.rajasthan.gov.in/ पर मौजून रिक्रूटमेंट एडवर्टाइजमेंट पर उपलब्ध Apply online Link को क्लिक कर अथवा एसएसओ पोर्टल पर लॉगइन करने के बाद सिटीजेन ऐप पर उपलब्ध Recruitment पोर्टल का चयन कर अभ्यर्थी Apply Now पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने में अगर किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो Recruitment Portal पर दिए गए Helpdesk नंबर या ई-मित्र हेल्पलाइन नंबर 0141-2221424 या 2221425 पर या ऑनलाइन आवेदन संबंधी समस्याओं के लिए हेल्पलाइन नंबर – 0294-3057541 पर संपर्क कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क – 600 रुपए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 400 रुपए।
आवेदन योग्यता – 10वीं परीक्षा पास होने के साथ एएनएम का सर्टिफिकेट कोर्स भी होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता आवेदन की अंतिम तिथि तक प्राप्त करन जरूरी है।
आयु सीमा – 1 जनवरी 2024 को 40 वर्ष से कम हो।
वेतनमान – 13150 रुपए।
[ad_2]
Source link