राजस्थान में 7 और 8 जनवरी को होने वाली समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) के चलते स्टेट ओपन स्कूल की 10वीं 12वीं परीक्षाओं का शेड्यूल बदल दिया गया है। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ने 7 जनवरी को होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी है। अब यह 9 जनवरी को होगी। 9 जनवरी को 10वीं के हिंदी विषय और 12वीं के कंप्यूटर साइंस विषय की परीक्षा होगी।
राजस्थान सीईटी 7 और 8 जनवरी को दोनों दिन दो दो शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 से 12 और दूसरी शिफ्ट ढाई से साढ़े 5 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के करीब डेढ़ घंटे पहुंचना होगा। एग्जाम शुरू होने के एक घंटे पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे। परीक्षा केंद्र मास्क लगाकर आना अनिवार्य है। कोविड-19 गाइडलाइंस और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ एग्जाम होगा।
परीक्षा केंद्र पर अपना ई एडमिट कार्ड एवं फोटोयुक्त पहचान पत्र ( मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई एक), उपस्थिति पत्रक पर चिपकाने के लिए 2.5 सेमी * 2.5 सेमी के नए रंगीन फोटो, पारदर्शी नीला बॉल पेन साथ लेकर आएं।
अपने साथ कोई मोबाइल, ब्लूटूथ, नोटबुक, लॉग, रबर, पैनड्राइव, गत्ता या तख्ती, व्हाइटनर या कोई अन्य गैजेट या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस न लाएं।
परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। 300 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। एग्जाम 3 घंटे का होगा। सभी प्रश्न मल्टीपल च्वॉइस वाले होंगे।