Wednesday, September 4, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsRSMSSB CET : राजस्थान सीईटी को लेकर चयन बोर्ड अध्यक्ष का बड़ा...

RSMSSB CET : राजस्थान सीईटी को लेकर चयन बोर्ड अध्यक्ष का बड़ा ऐलान, बदला जा रहा पैटर्न, तिथि जल्द


ऐप पर पढ़ें

RSMSSB CET : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की 12वीं और ग्रेजुएशन लेवल की सीईटी की डेट का ऐलान जल्द होने वाला है। समान पात्रता परीक्षा ( राजस्थान सीईटी ) के जरिए ही राजस्थान की कई भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों की शॉर्टलिस्टिंग होती है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने कहा है कि सीईटी ( ग्रेजुएशन लेवल व 12वीं लेवल ) का एग्जाम पैटर्न संशोधित किया जा रहा है। जल्द ही दोनों स्तरों के सीईटी की तिथि का कैलेंडर जारी होगा। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘सीईटी 2024 (सीनियर सेकेंडरी और ग्रेजुएशन बेस्ड)  मुझे बहुत क्वेरीज आईं हैं। ज्ञात हो सीईटी का प्रारूप अभी रिवाइज किया जा रहा है। मगर हम शीघ्र ही दोनों सीईटी एग्जाम्स की डेट्स का कैलेंडर जारी करेंगे। जय हिन्द।’

आपको बता दें कि 12वीं लेवल का सीईटी ( Rajasthan CET ) कई पदों पर भर्तियों के लिए होता है जैसे वनपाल, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती, छात्रावास अधीक्षक, क्लर्क ग्रेड II, जमादार ग्रेड – II, जूनियर असिस्टेंट । यानी अगर किसी भी अभ्यर्थी को इन छह तरह के पदों के लिए आवेदन करना है तो उसे पहले 12वीं स्तर का सीईटी देना होगा। वहीं ग्रेजुएशन स्तर का सीईटी प्लाटून कमांडर , जिलेदार, पटवारी , कनिष्ठ लेखाकार, तहसील राजस्व लेखाकार,  पर्यवेक्षक, उप जेलर व छात्रावास अधीक्षक ग्रेड II के लिए होता है।

आलोक राज ने यह भी कहा है कि जूनियर अकाउंटेंट एक्जाम में पहले ही दो बार आपको डिटेल्स को एडिट का चांस मिल चुका है, सीईटी के समय और फिर जूनियर अकाउंटेंट का आवेदन करने के समय। और जूनियर अकाउंटेंट के 15 टाइम्स का शॉर्टलिस्ट भी आपके द्वारा दी हुई कैटेगरी के आधार पर् ही हुआ है। इसलिए अब एडिट का चांस दोबारा नहीं दिया जा सकता।

जूनियर इंस्ट्रक्टर के पद पर निकलीं 679 वैकेंसी

RSMSSB Instructor Recruitment 2024 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने जूनियर इंस्ट्रक्टर (कनिष्ठ अनुदेशक) के 679 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए ऑलाइन आवेदन कल 7 मार्च से भरे जा सकेंगे। rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक कर sso.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है। कनिष्ठ अनुदेशक (कंप्यूटर प्रोयगशाला) में 202, कनिष्ठ अनुदेशक रोजगार योग्यता कौशल के 158, कनिष्ठ अनुदेशक इंजीनियरिंग ड्राइंग के 100 और कनिष्ठ अनुदेशक कार्यशाला गणना एवं विज्ञान के 219 वैकेंसी निकाली गई हैं। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments