ऐप पर पढ़ें
RSMSSB CET 2022 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने सीनियर सेकेंडरी समान पात्रता परीक्षा फॉर्म में संशोधन का मौका दिया है। सीईटी 2022 (सीनियर सेकेंडरी) परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी यदि अपने आवेदन फॉर्म में संशोधन करना चाहते हों तो वे 24 फरवरी 2023 से 5 मार्च 2023 तक रात्रि 11:59 बजे तक ऑनलाइन संशोधन कर सकते हैं।
कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, 10-10-2022 को विज्ञान जारी समान पात्रता परीक्षा (CET) सीनियर सेकेंडरी-2022 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इस भर्ती परीक्षा का आयोजन बोर्ड द्वारा 4, 5 और 11 फरवरी 2023 को किया गया है। बोर्ड की ओर से पूर्व में 24 मार्च 2021 को जारी आदेश के पालना में इ स भर्ती में आवेदकों को आूनलाइन ओवदन में संशोधन का मौका दिया जा रहा है।
अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन में स्वयं का नाम, माता/पिता का नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता, जन्म तिथि, लिंक, फोटो एवं हस्ताक्षर में संशोधन नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा अन्य सूचनाओं जैसे, श्रेणी, विशेष श्रेणी, उप श्रेणी, वैवाहिक स्थिति आद में संशोधन निर्धारित शुल्क 300 रुपए ऑनलाइन जमा कराकर संशोधन कर सकेंगे।
अभ्यर्थियों के नाम, पता, योग्यता, जन्मतिथि, लिंक, फोटो एवं हस्ताक्षर में त्रुटिपूर्ण सूचनाओं में संशोधन चयन होने की स्थिति में दस्तावेज सत्यापन के समय ही विचार किया जाएगा। अभ्यर्थियों को आवेदन में संशोधन का यह आखिरी मौका दिया जा रहा है। इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।