RSMSSB Recruitment 2022: राजस्थन कर्मचारी चयन बोर्ड ने राज्य में उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/विशेष शिक्षा) लेवल-2 की सीधी भर्ती-2022 विज्ञापन में संशोधन किया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 4 जनवरी 2023 को जारी नोटिस के अनुसार, उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2022 के अंतर्गत अध्यापक लेवल द्वितीय, कक्षा 6 से 8 के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए निर्धारित योग्यताधारी आवेदकों से विज्ञप्ति संख्या 13/2022 को जारी कर ऑनलाइन आवेदन 21 दिसंबर 2022 से 19 जनवरी 2023 को रात्रि 12 बजे तक आमंत्रित किए जा रहे हैं। इसी विज्ञापन से पहले राजस्थान हाईकोर्ट की ओर उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2022 को लेकर दायर याचिका पर दिए आदेश के अनुसार, इस भर्ती में अतिरिक्त विषय से स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। यह अनुमति हाईकोर्ट में लम्बित विशेष अनुमति याचिका के अंतिम निर्णय के आधीन रहेगी। इस संबंध अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी चयन बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in को भी देख सकते हैं।
आपको बता दें किल राजस्थान लेवल-2 अध्यापक भर्ती के तहत 27000 पदों के लिए विस्तृत विज्ञान जारी किया गया था। रीट 2022 लेवल-2 में न्यूनतम आवश्यक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। अभर्थियों को सलाह है कि आवेदन योग्यता व विषयवार रिक्तियों की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती विज्ञापन जरूर देखें।
लेवल-2 भर्ती की आवेदन तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 21 दिसंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 19 जनवरी 2023
भर्ती विज्ञापन के अनुसार रिक्तियों ब्योरा इस प्रकार है-
पदनाम- लेवल द्वितीय
गैर अनुसूचित क्षेत्र के पद -22790
नुसूचित क्षेत्र के लिए -4210
अंग्रेजी शिक्षक के पद – 8782
हिन्दी शिक्षक के पद – 3176
विज्ञान-गणित के पद- 7435
सामाजिक विज्ञान -4712
REET-2022 में 60% प्राप्तांक वाले करें आवेदन:
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने यह भी साफ किया है कि इस भर्ती परीक्षा में वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 द्वितीय लेवन में न्यूनतम प्राप्तांक प्रतिशत अर्जित किया हो। टीएसपी व नॉन टीएसपी के सामान्य अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम प्राप्तांक प्रतिशत 60 रखा गया है। नॉन टीएसपी एसटी के लिए 55 और टीएसपी एसटी के लिए 35 निर्धारित है।