[ad_1]
हाइलाइट्स
आरएसएस का हरियाणा में बार्षिक बैठक संपन्न हुआ.
मीटिंग में मुलायम सिंह समेत दिवंगत हस्तियों को दिया गया श्रंद्धाजलि.
अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की तीन-दिवसीय बैठक रविवार को शुरू हुई.
समालखा (हरियाणा): राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने रविवार को यहां अपनी वार्षिक प्रतिनिधि सभा की बैठक में समाजवादी पार्टी (सपा) के दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव, समाजवादी नेता शरद यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता शांति भूषण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी आदि को श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वार्षिक अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की तीन-दिवसीय बैठक रविवार को यहां शुरू हुई, जिसमें संगठन ने ऐसे राजनीतिक नेताओं और प्रख्यात हस्तियों को श्रद्धांजलि दी, जिनका पिछले एक साल में निधन हुआ है.
इस सूची में मुलायम सिंह यादव, शरद यादव और भूषण समेत 100 से अधिक नाम शामिल हैं. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी और अभिनेता-फिल्म निर्माता सतीश कौशिक भी शामिल हैं. बैठक के पहले सत्र में आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने उन सभी प्रतिष्ठित हस्तियों के नाम पढ़े जिनका पिछले एक साल में निधन हो गया. इसमें बीजू जनता दल के नेता नबकिशोर दास भी शामिल हैं.
इस सूची में छत्तीसगढ़ से भाजपा नेता सागर साहू, बुधराम करताम का नाम भी शामिल है जो नक्सली हिंसा में मारे गए. इसमें अभिनेता जावेद खान अमरोही और गायिका वाणी जयराम, उद्योगपति जमशेद जे ईरानी और विक्रम क्रिलोश्कर भी शामिल हैं. इस सूची में संघ और उसके सहयोगी संगठनों के कुछ पदाधिकारियों के नाम भी शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mulayam Singh Yadav, PM Modi, RSS, RSS chief
FIRST PUBLISHED : March 12, 2023, 18:44 IST
[ad_2]
Source link