Sunday, September 15, 2024
Google search engine
HomeNationalRSS को लेकर राहुल गांधी के बयान पर बोले दत्तात्रेय होसबले- उनके...

RSS को लेकर राहुल गांधी के बयान पर बोले दत्तात्रेय होसबले- उनके पूर्वजों ने भी बहुत कुछ कहा, पर हाथी चलता रहा


पानीपत. भारत में लोकतंत्र पर खतरे को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने तीखा तंज कसा है. RSS नेता ने इसके साथ ही राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि उनको और ज्यादा ज़िम्मेदार होने की जरूरत है. वहीं एक सवाल के जवाब में होसबले ने कहा, ‘सरकार अच्छा काम कर रही है और जो अच्छा काम करें उसको मौक़ा मिलना चाहिए.’

होसबले से जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खिलाफ हाल ही में राहुल गांधी द्वारा की गई टिप्पणियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह जरूर अपने ‘राजनीतिक एजेंडे’ के तहत ऐसा कर रहे होंगे, लेकिन आरएसएस राजनीतिक क्षेत्र में काम नहीं करता है , इसलिए उनकी संघ से कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है. उन्होंने कहा, ‘हम अपना काम करते रहेंगे. हाथी आगे चलता रहेगा. उनके पूर्वजों ने भी संघ के बारे में बहुत कुछ कहा है, लेकिन देश को संघ और उसके कामों के बारे में पता है.’

दत्तात्रेय होसबले ने कहा, ‘1975 में इमरजेंसी के समय में कांग्रेस ने मुझे जेल भेजा था. लोकतंत्र को ख़त्म करने के लिए मेरे जैसे हज़ारों लोगों को जेल भेज दिया था और एक तरह से पूरे हिंदुस्तान को जेल बना दिया था.’ RSS के दूसरे नंबर के नेता ने साथ ही राहुल गांधी पर सवाल उठाया कि क्या उनको लोकतंत्र पर बोलने का अधिकार है? उन्होंने कहा, ‘देश में लोकतंत्र कुचलने के लिए आज तक इसके लिए माफ़ी भी नहीं मांगी गई. लोकतंत्र खतरे में होता तो क्या इतने लोग यहां होते. देश में लोकतंत्र है तभी वह चुनाव जीतते हैं. 1-2 राज्यों में जीते हैं.  संसद चल रही है.’

आपके शहर से (पानीपत​)

ये भी पढ़ें- कहां हैं राहुल गांधी? अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में कांग्रेस सांसद की गैरमौजूदगी पर उठाए सवाल

‘भारत के विकृत इतिहास को ठीक करना होगा’
होसबले ने कहा, ‘देश में एक नैरेटिव बना है. भारत को दुनिया में सम्मान के रूप में विश्व गुरु के तौर पर देखा जा रहा है. भारत के विकृत इतिहास को पचास साल में बहुत लोगों ने बदलने की कोशिश की है, इसलिए उसको भी ठीक करने की आवश्यकता है.’

संघ की शाखाओं में महिला स्वयंसेवकों को जोड़ने के मुद्दे पर होसबले ने कहा, ‘इस पर कोई चर्चा नहीं हुई, लेकिन राष्ट्रीय सेविका समिति इस पर काम करती है. वहां पर महिलाएं शाखाएं चलाती हैं. इस बार हमने 3 महीने में एक बार गृहस्थी कार्यकर्ताओं की शाखा लगाने पर चर्चा की है. महिला सहभागिता के नाते इस पर विचार किया है.’

ये भी पढ़ें- लंदन में की गई टिप्‍पणी पर माफी मांगे राहुल, राजद्रोह का केस हो दर्ज- संसद में भाजपा सांसदों की मांग

वहीं समलैंगिक विवाह को सवाल पर होसबले ने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार ने कोर्ट में अपना जवाब दिया है और वही संघ का भी मानना है. हिन्दू दर्शन में संग विवाह है, कॉन्ट्रैक्ट नहीं है और अभी तक समाज के जो रिवाज है, वहीं होने चाहिए.

‘टुकड़े-टुकड़े गैंग को जवाब मिला’
इसके अलावा मुस्लिम धर्मगुरु तौकीर रजा के मुस्लिम राष्ट्र वाले वक्तव्य पर होसबाले ने कहा कि देश तोड़ने वाले लोगों को, टुकड़े-टुकड़े गैंग को जवाब मिला है. उनको जवाब देने वाले लोगों की कमी नहीं है और सरकार कानूनी कार्यवाई करती है. हम समाज में इसको लेकर जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘देश तोड़ने वाली शक्तियां हर जगह काम कर रही हैं, इनसे हमें चौंकन्ना रहना है. डेमोग्राफी चेंज देश के लिए ख़तरा है, जिसे रोकने की ज़रूरत है. हम जनसंख्या नियंत्रण नहीं, बल्कि जनसंख्या असंतुलन की बात करते हैं.’

इससे पहले आरएसएस के सरकार्यवाह होसबले ने संघ की मीटिंग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस मीटिंग में 1476 लोग आमंत्रित किए गए थे, जिसमें से 1389 प्रतिनिधि उपस्थित रहे. 2 प्रतिनिधि अतिरिक्त निमंत्रण पर आए थे. कोविड के बाद हम फिर शाखा विस्तार कर रहे हैं. इसे लेकर प्रतिनिधि सभा में प्रस्ताव पारित हुआ है.

‘हिन्दू समाज में भी कुछ कमियां’
दत्तात्रेय होसबले ने साथ ही कहा कि ‘हिंदू समाज में कुछ कमियां भी हैं जैसे अस्पृश्यता (छुआ-छूत) इसको दूर करना है. अपनी संस्कृति को मौजूदा समय के हिसाब से आगे बढ़ाना है. संघ के शताब्दी वर्ष की दृष्टि से अगले साल विचार करेंगे. इसके साथ ही संघ की शाखा का मंडल स्तर पर विस्तार करेंगे, लेकिन विस्तार के साथ-साथ गुणात्मक सुधार पर भी ज़ोर रहेगा.’

आरएसएस की प्रतिनिधि सभा की इस बैठक में सामजिक दृष्टि के 5 विषयों पर काम करने का निर्णय हुआ है, जिसमें सामाजिक समरसता, छुआछूत दूर करना, पारिवारिक मूल्यों को बनाए रखना, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी आचरण और नागरिक कर्तव्यों पर चर्चा हुई.

Tags: Rahul gandhi, RSS



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments