Friday, April 4, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsRSSMSB 48000 थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के एडमिट कार्ड 4 स्टेप्स में...

RSSMSB 48000 थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के एडमिट कार्ड 4 स्टेप्स में करें डाउनलोड


REET Mains Admit Card : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राज्य में 48000 थर्ड ग्रेड शिक्षकों की भर्ती के लिए होने पाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (मुख्य) यानी रीट मेंस के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। राजथान में कक्षा 1 से कक्षा 5 और 6वीं से 6वीं तक के स्कूलों में हो रही शिक्षक भर्ती में भाग लेने जा रहे अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड चयन बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in व recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक से भी अपने एडमिट कार्ड यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक से भी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि वेबसाइट पर दिख रहे लिंक खुलने में काफी ज्यादा समय लग रहा है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि कुछ देर बाद ट्राई कर सकते हैं।

RSMSSB रीट मुख्य परीक्षा लेवल-2  एडमिट कार्ड Direct Link ( कक्षा 6ठी से 8वीं के लिए )

RSMSSB रीट मुख्य परीक्षा लेवल-1  एडमिट कार्ड Direct Link ( कक्षा पहली से 5वीं के लिए )

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन  25, 26, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च 2023 को किया जाएगा। अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड यहां आरएसएमएसएसबी के निर्देशों के मुताबिक एग्जाम शुरू होने से एक घंटा पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे। जैसे सुबह की शिफ्ट का पेपर 9.30 बजे से शुरू होगा जो गेट 8.30 बजे बंद कर दिए जाएंगे। वहीं दोपहर की शिफ्ट का पेपर 3 बजे शुरू होगा तो गेट 2 बजे बंद कर दिए जाएंगे।

RSMSSB रीट मुख्य परीक्षा लेवल-2  एडमिट कार्ड 4 स्टेप्स में डाउनलोड करें:

1- चयन बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।

2- होम पेज पर दिख रहे Admit Card के लिंक पर क्लिक करें।

3- अब दिख रहे लिंक UPPER PRIMARY SCHOOL TEACHER(LEVEL-2, CLASS 6 TO 8) DIRECT RECRUITMENT – 2022 

या 

PRIMARY SCHOOL TEACHER (LEVEL-1, CLASS 1 TO 5) DIRECT RECRUITMENT – 2022 पर क्लिक करें।

4- अब अभ्यर्थी अपनी लॉगइन डिटेल्स भरकर सब्मिट बटन दबाकर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त करें।


9 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने किया अप्लाई:

अध्यापक भर्ती परीक्षा-2022 के लिए 9,64,965 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें लेवल-1 में कुल 2,12,259 और लेवल-2 में 7,52,706 अभ्यर्थी भाग्य आजमाएंगे। इन अभ्यर्थियों में विशेष शिक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 16,418 है। लेवल -1 और लेवल-2 में सर्वाधिक आवेदन ओबीसी केटेगरी में है। सबसे कम एमबीसी में है। लेवल-2 में सर्वाधिक 3.30 लाख आवेदन ओबीसी और सबसे कम 28,566 आवेदन एमबीसी केटेगरी के हैं। इसी तरह से लेवल-1 में भी सबसे अधिक 77,770 आवेदन ओबीसी के ही है। जबकि सबसे कम 12,350 एमबीसी केटेगरी में है।

परीक्षा के लिए सख्त निर्देश जरूर पढ़ लें:

कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से परीक्षा संबंधित दिशा-निर्देशों को जरूर ध्यान से पढ़ लें। परीक्षार्थी को तय ड्रेस कोड में ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा के दौरान मास्क भी लगाना होगा। ड्रेस कोड के पालन बगैर परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी। कोट, टाई, मफलर, जाकेट, जरकिन, ब्लेजर, शॉल आदि पहनकर न आएं। परीक्षार्थी शर्ट, बिना जेब वली गर्म जर्सी स्वेटर जिसमें बड़े बटन न लगे हों, ही पहनकर आएं। महिलाएं अपने बालों में रबर बैंड या सिंपल हेयरपिन लगाकर आ सकती हैं। तलाशी के समय अपना स्वेटर उतारकर तलाशी देनी होगी। परीक्षार्थियों को पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज, आदि पहनकर एवं अपनी वेशभूषा में बड़ा बटन, किसी प्रकार के ब्रोच (जड़ाऊ पिन) या बैज या फूल आदि लगा कर आने की इजाजत नहीं होगी।  परीक्षार्थियों को लाख/कांच की पतली चूड़ियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात यथा अन्य प्रकार की चूड़ियां, कान की बाली, अंगूठी, ब्रासलेट आदि पहनकर जाने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। घड़ी, जूते/सैंडल, मोजे, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैंडबैग, हेयर पिन, गण्डा/ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर, पहनकर जाने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments