
[ad_1]
हाइलाइट्स
जेलेंस्की ने बुधवार को दावोस में चल रहे विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक को संबोधित किया.
‘रूस को युद्ध शुरू करने के लिए कुछ सेकंड लगे थे, लेकिन दुनिया को प्रतिबंध लगाने में कई दिन लग गए.’
यूक्रेन की मदद में दुनिया को संकोच नहीं करना चाहिए, मदद की रफ्तार बढ़ाएं देशः जेलेंस्की
दावोस. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Ukraine President Volodymyr Zelensky) ने बुधवार को कहा कि रूस को युद्ध (Russia Ukraine War) शुरू करने के लिए कुछ सेकंड लगे थे लेकिन दुनिया को प्रतिबंध लगाने में कई दिन लग गए. विश्व आर्थिक मंच (WEF) की वार्षिक बैठक को कीव से ऑनलाइन संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब रूस ने बिना किसी हिचकिचाहट के क्रीमिया पर हमला किया तो दुनिया हिचकिचा रही थी, लेकिन दुनिया को अब संकोच नहीं करना चाहिए.
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि दुनिया को रूस की तुलना में तेजी से आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘हमें ही इस युद्ध को समाप्त करना होगा और इसके लिए पूरी दुनिया को यूक्रेन का समर्थन करने के लिए एकजुट होना होगा.’ उन्होंने कहा कि इस युद्ध को जीतने और संकट से उबारने के लिए यूक्रेन को सैन्य मदद के साथ-साथ वित्तीय सहायता की भी जरूरत है.
जब जेलेंस्की से पूछा गया कि क्या वह अपने गृह मंत्री के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे जाने के बाद अपनी निजी सुरक्षा के बारे में चिंतित हैं. इसपर उन्होंने कहा कि वह चिंतित नहीं हैं. जेलेंस्की ने आगे कहा कि उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता नहीं है, वह कहीं नहीं जाना चाहते और युद्ध लड़ने के लिए उन्हें केवल गोला-बारूद की जरूरत है. इसके साथ ही उन्होंने यूक्रेन को सहायता दे रहे देशों से अपनी गति को बढ़ाने के लिए कहा है. साथ ही उन्होंने चेतावनी के लहजे में कहा कि ‘अत्याचार लोकतंत्र से आगे निकल रहा है.’
पढ़ें- यूक्रेन की राजधानी कीव में हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, गृह मंत्री सहित 16 लोगों की मौत
बता दें कि उनके संबोधन से पहले यूक्रेन की राजधानी कीव के पास एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना हुई. इसमें यूक्रेन के गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की और उप मंत्री किरिलो टिमोचेंको की मौत हो गई. इसके अलावा इस दुर्घटना में गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और दो बच्चों सहित 16 लोगों की मौत हो गई. मालूम हो कि रूस-यूक्रेन युद्ध को शुरू हुए अगले महीने फरवरी में एक साल हो जाएगा.
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बाद दावोस में यह पहली शीतकालीन सभा है और स्विस माउंटेन रिसॉर्ट में कई देशों के प्रतिनिधि वैश्विक मंदी की सर्द हवाओं और यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के गहराते प्रभाव पर विचार कर रहे हैं. कीव का कहना है कि रूस को पीछे धकेलने के लिए उन्हें पश्चिमी युद्धक टैंकों की आवश्यकता है. (भाषा इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Russia ukraine war, Ukraine News
FIRST PUBLISHED : January 19, 2023, 07:35 IST
[ad_2]
Source link