Russia Victory Day: रूस हर साल 1945 में नाजी जर्मनी पर सोवियत संघ के विजय को सेलिब्रेट करता है। रूस में हर साल 9 मई को राजधानी मॉस्को के साथ ही कई क्षेत्रों में विक्ट्री डे परेड मनाई जाती है। लेकिन इस बार युद्ध को देखते हुए कई क्षेत्रों ने इसे रद्द करने का फैसला किया है।