पाकिस्तान को जमकर सुनाया
पनामा के विदेश मंत्री के साथ एक ज्वॉइन्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद जयशंकर ने पाकिस्तान को जमकर सुनाया। उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए एक ऐसे पड़ोसी के साथ संपर्क बनाए रखना काफी मुश्किल हो जाता है जो सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने में शामिल है। हमने हमेशा कहा है कि उन्हें अपने उस वादे को पूरा करना होगा जो आतंकवाद को समर्थन न देने और सीमा पार आतंकवाद को बंद करने से जुड़ा है।’
इसके बाद उन्होंने उम्मीद जताई कि एक दिन दोनों देश उस स्थिति में पहुंच जाएंगे। जयशंकर का यह बयान पिछले दिनों पुंछ में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार की पहली टिप्पणी के तौर पर देखा जा रहा है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो अगले कुछ दिनों में भारत में होंगे। जयशंकर के इस बयान से साफ है कि जब बिलावल शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) सम्मेलन में मौजूद होंगे तो उन्हें आतंकवाद पर भारत की तरफ से काफी कुछ सुनना होगा। इस बयान से इशारा मिल जाता है कि गोवा में होने वाले सम्मेलन में जब भारत, पाकिस्तान के साथ मंच साझा करेगा तो वहां पर क्या होगा।