Home Business Safari को टक्कर देने वाली Compass एसयूवी का सस्ता मॉडल बंद, आखिर क्या है वजह?    

Safari को टक्कर देने वाली Compass एसयूवी का सस्ता मॉडल बंद, आखिर क्या है वजह?    

0
Safari को टक्कर देने वाली Compass एसयूवी का सस्ता मॉडल बंद, आखिर क्या है वजह?    

[ad_1]

हाइलाइट्स

एसयूवी की पेट्रोल रेंज अब ₹22.07 लाख से शुरू होती है.
20 लाख रुपये से ऊपर की गाड़ियों में AT मॉडल की मांग है.
ऑटोमैटिक को ज्यादा समझदारी भरा ऑप्शन बनाता है.

नई दिल्ली. जीप इंडिया ने कंपास एसयूवी के एंट्री-लेवल स्पोर्ट मैनुअल वेरिएंट को बंद कर दिया है. एचटी ऑटो की रिपोर्ट के मुताबिक, मिड साइज प्रीमियम एसयूवी अब बेस स्पोर्ट पेट्रोल ट्रिम पर केवल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है, जबकि डीजल-मैनुअल कॉम्बिनेशन भी उपलब्ध होगा. हालांकि, Jeep ने मैन्युअल विकल्प को बंद करने का कारण नहीं बताया है, लेकिन संभावना है कि कम मांग की वजह से यह फैसला लिया गया है.

जीप कम्पास स्पोर्ट पेट्रोल-मैनुअल को अब बंद कर दिया गया है. एसयूवी की पेट्रोल रेंज अब ₹22.07 लाख से शुरू होती है. कंपास स्पोर्ट पेट्रोल एमटी की कीमत 21.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी. कंपास स्पोर्ट डीजल एमटी की कीमत 21.09 लाख रुपये है. इसके अलावा फीचर्स के मामले में एसयूवी में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कम्पास को 2021 की शुरुआत में अपडेट किया गया था.

ये भी पढ़ें-  Tata Punch EV का दिखेगा जलवा! E-Car लाइनअप में एक और बजट व्हीकल

ये है बंद होने की वजह?
20 लाख रुपये से ऊपर की कारों के सेगमेंट ऑटोमेटिक गाड़ियों की ज्यादा मांग है. क्योंकि ग्राहक इस कीमत के बजट में थोड़ा और खर्च करके  मैन्युअल वैरिएंट खरीदने के बजाय ज्यादा सुविधाजनक ऑटोमैटिक मॉडल खरीदना पसंद करते हैं. ज्यादातर पेट्रोल कार खरीदार शहर में वाहन का ज्यादा उपयोग करते हैं, जो ट्रैफिक की स्थिति को देखते हुए ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को ज्यादा समझदारी भरा ऑप्शन बनाता है.

ये भी पढ़ें-  कार की लाइफ को कम कर देती है आपकी ये 5 आदतें, इन्हें आज ही कह दें बाय-बाय

बहुत पावरफुल है एसयूवी का इंजन
जीप कम्पास पेट्रोल 1.4-लीटर मल्टीएयर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से चलती है. इसमें 160 बीएचपी की पावर और 250 एनएम पीक टॉर्क देखने को मिल जाता है. मोटर को 7-स्पीड डीडीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो फ्रंट व्हील ड्राइव है. डीजल वैरिएंट में 167 बीएचपी की पावर और 350 एनएम पीक टॉर्क के साथ 2.0-लीटर मल्टीजेट ऑयल बर्नर इंजन का उपयोग किया गया है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ जोड़ा गया है.

लग्जरी फीचर्स से लैस है कार
फीचर्स की बात करें तो कम्पास स्पोर्ट वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. इसमें कीलेस एंट्री, क्लाइमेट कंट्रोल, एलईडी हेडलैंप और भी बहुत से अच्छे फीचर्स मिलते हैं. टॉप वेरिएंट में 10.1 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, हवादार सीटें और बहुत कुछ मिलता है.

Tags: Auto News, Autofocus, Automobile, Car Bike News, Jeep Compass

[ad_2]

Source link