Monday, December 16, 2024
Google search engine
HomeSportsSAFF Championship: भारत के खिलाफ मैच से पहले ही बजी PAK टीम...

SAFF Championship: भारत के खिलाफ मैच से पहले ही बजी PAK टीम की बैंड, ट्रैवल के दौरान हुई ये दिक्कतें


ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान ने मेजबान भारत के खिलाफ सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप के अपने पहले मैच से पहले इस तरह की तैयारी की उम्मीद नहीं की होगी। टीम के आधे से ज्यादा खिलाड़ी बुधवार को होने वाले मुकाबले से सिर्फ छह घंटे पहले भारत पहुंचे क्योंकि एक ही फ्लाइट में सभी टिकट उपलब्ध नहीं थे। अजीब परिस्थितियों की शुरुआत पाकिस्तान टीम के बुधवार तड़के 1 बजे मॉरिशस से यहां पहुंचने पर हुई। खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ सहित पाकिस्तान दल के 32 सदस्यों को एक ही फ्लाइट में सीटें नहीं मिली और उन्हें दो ग्रुप में यात्रा करनी पड़ी। पहले ग्रुप ने सुबह 4 बजे बेंगलुरु की फ्लाइट ली लेकिन दूसरा ग्रुप मुंबई एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन क्लियरेंस से जुड़े कुछ मुद्दों के कारण सुबह 9:15 बजे की फ्लाइट से ही रवाना हो पाया।

दूसरा ग्रुप कांतीर्वा स्टेडियम के करीब टीम होटल में मुकाबले की शुरुआत से बामुश्किल छह घंटे पहले 1 बजे के बाद ही पहुंच पाया। हालांकि माना जा रहा है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के देर से पहुंचने के बावजूद मैच पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार शाम 7:30 बजे ही शुरू होगा। इस मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया, ‘हां, मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा और अभी इसके स्थगित होने की कोई संभावना नहीं है।’

2014 के बाद पहली बार PAK फुटबॉल टीम खेलेगी भारत में, जानें कहां देखें

स्थानीय मेजबान संघ कर्नाटक राज्य फुटबॉल संघ (केएसएफए) ने मेहमान टीम के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। केएसएफए सचिव एम सत्यनारायण ने बताया, ‘पाकिस्तान टीम को टॉप लेवल की सुरक्षा दी जाएगी और हमें शहर के शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। टीम बस की सुरक्षा के लिए एक गाड़ी साथ होगी, टीम होटल और आयोजन स्थल पर पुलिसकर्मियों को कई परत में तैनात करना जैसे उपाय होंगे और उनके साथ एक सुरक्षा विशेषज्ञ भी भेजा जाएगा।’

PAK फुटबॉल टीम को मिला भारत का वीजा, इस दिन होगी टीम इंडिया से भिड़ंत

सैफ चैंपियनशिप में पाकिस्तान का सामना 21 जून को भारत, 24 जून को कुवैत और 27 जून को नेपाल से होना है। सितंबर 2018 के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच यह पहला फुटबॉल मैच भी है। पिछले मुकाबले में भारत ने सैफ टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 3-1 से हराया था। टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का आगमन वीजा जारी होने में देरी के कारण अनिश्चितता से घिरा हुआ था। सोमवार की रात मॉरिशस में भारतीय उच्चायोग ने आखिरकार सभी लंबित आवेदनों को मंजूरी दे दी जिससे टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तानी टीम की भारत यात्रा का मार्ग प्रशस्त हो गया।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments