Monday, December 16, 2024
Google search engine
HomeSportsSai Sudharsan : कौन हैं साईं सुदर्शन? जिन्हें जोहान्सबर्ग में केएल राहुल...

Sai Sudharsan : कौन हैं साईं सुदर्शन? जिन्हें जोहान्सबर्ग में केएल राहुल दी डेब्यू कैप


नई दिल्ली:  

Who Is Sai Sudharsan : साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारतीय टीम के लिए 22 वर्षीय साईं सुदर्शन को डेब्यू कैप मिली है. वह इस मुकाबले में ऋतुराज गायटकवाड़ के साथ टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते नजर आएंगे. साईं सुदर्शन तमिलनायडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और उन्होंने घरेलू टीम के लिए कंसिस्टेंट प्रदर्शन किया है. इसके अलावा आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए भी वह काफई अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. तो आइए आज आपको इस आर्टिकल में सुदर्शन के बारे में डीटेल में बताते हैं…

स्पोर्ट्स लविंग फैमिली से हैं साईं सुदर्शन

साईं सुदर्शन का जन्म 15 अक्टूबर 2001 को चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ था. वह एक ऐसे परिवार से आते हैं, जो खेल से काफी जुड़ा हुआ है. साईं सुदर्शन के माता-पिता उषा और आर. भारद्वाज दोनों ही एथलीट्स हैं. जी हां, उनकी मां, उषा भारद्वाज, एक वॉलीबॉल खिलाड़ी के रूप में तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. वहीं पिता, आर. भारद्वाज, एक शानदार एथलीट थे, जिन्होंने दक्षिण एशियाई खेलों में ढ़ाका में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था.

IPL 2023 फाइनल में खेली थी यादगार पारी

आज साईं सुदर्शन टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं. मगर, ये नाम आपने पहले भी सुना होगा. आईपीएल 2023 का फाइनल गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था. उस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात के लिए साईं सुदर्शन ने 96 रनों की कमाल की पारी खेली थी. युवा बल्लेबाज ने शुभमन गिल के साथ ओपनिंग की थी और सिर्फ 47 गेंदों पर 204.25 की स्ट्राइक रेट से 96 रन की कमाल की पारी खेली थी. भले ही गुजरात फाइनल में हार गई और टाइटल नहीं जीत पाई थी. मगर, सुदर्शन की उस पारी ने सभी का दिल जीत लिया था. 

टीम इंडिया की प्लेइंग-XI में युवाओं की भरमार?

वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के बाद से ही रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित ज्यादातर प्लेयर्स एक्शन से बाहर हैं. अब सभी खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के साथ टीम इंडिया में वापसी करेंगे. ऐसे में यदि आप केएल राहुल की कप्तानी वाली वनडे सीरीज के पहले मैच की प्लेइंग इलेवन पर गौर करें, तो ज्यादातर युवा प्लेयर्स ही नजर आ रहे हैं.

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.






Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments