Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeLife StyleSakat Chauth 2024: सकट चौथ पर गणेश जी को लगाया जाता है...

Sakat Chauth 2024: सकट चौथ पर गणेश जी को लगाया जाता है तिलकुट का भोग, नोट करें रेसिपी


ऐप पर पढ़ें

Sakat Chauth 2024 TilKut Recipe: आज देशभर में सकट चौथ का व्रत रखा जा रहा है। इस व्रत को लोग तिल चौथ या माघी चौथ के रूप में  भी जानते हैं। इस दिन महिलाएं अपने बच्चों की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए भगवान गणेश का व्रत रखती हैं। इस दिन गणेश भगवान को प्रसाद में तिलकुट का भोग लगाया जाता है। अगर आप भी इस व्रत के लिए घर पर तिलकुट का प्रसाद बनाना चाहते हैं तो नोट करें ये रेसिपी।  

तिलकुट बनाने के लिए जरूरी सामग्री

-200 ग्राम सफेद तिल 

-150 ग्राम गुड़  

-2 बड़े चम्मच घी 

-ड्राई फ्रूट्स

तिलकुट बनाने का तरीका-

तिलकुट बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई में घी गर्म करके उसमें तिल डालकर हल्का भूरा होने तक भूनें। ड्राई फ्रूट्स डालने से पहले उन्हें भी घी में रोस्ट कर लें। इसके बाद भुने हुए तिल को ग्राइंडर में डालकर दरदरा पीस लें। अब पीसे हुए तिल में गुड़ डालकर उसे तिल के साथ अच्छे से दोबारा पीसने के बाद दो मिनट मीडियम फ्लेम पर पका लें। आपका टेस्टी तिलकुट प्रसाद बनकर तैयार है। 

सकट चौथ पर क्यों चढ़ाया जाता है तिलकुट का प्रसाद?

 सकट चौथ का व्रत महिलाएं अपने बच्चों की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए रखती हैं। इस दिन भगवान गणेश को गुड़ और तिल से बना तिलकुट के प्रसाद का भोग लगाया जाता है। माना जाता है कि बप्पा को तिलकुट का भोग लगाने से सारे संकट दूर हो जाते हैं।  



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments