Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeLife StyleSakat Chauth Upay : सकट चौथ पर करें 3 सरल उपाय, मिलेगी...

Sakat Chauth Upay : सकट चौथ पर करें 3 सरल उपाय, मिलेगी सरकारी नौकरी, दूर होगा मानसिक तनाव


हाइलाइट्स

सकट चौथ पर किए जाने वाले उपाय लाभकारी होते हैं.
इस दिन संतान प्राप्ति का उपाय भी किया जाता है.

Sakat Chauth 2024 Upay : आज (29 जनवरी 2024) सकट चौथ मनाई जा रही है. इस दिन किया जाने वाला व्रत घर में सुख-समृद्धि लाता है और संतान की दीर्घायु के लिए फायदेमंद माना जाता है. माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर सकट चौथ का व्रत करने की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है. सकट चौथ के दिन भगवान गणेश की पूजा कर हर सुख-समृद्धि प्राप्त की जा सकती है. इस दिन किए जाने वाले उपाय आपको नौकरी, मानसिक सेहत और संतान सुख दे सकते हैं. आईए जानते हैं दिल्ली निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित आलोक पाण्डया से सकट चौथ के दिन किए जाने वाले सरल उपाय.

सकट चौथ के दिन किए जाने वाले उपाय
1. नौकरी के लिए करें उपाय
अगर आप चाहते हैं कि आपको नौकरी में तरक्की मिले या फिर आप अपनी मनपसंद जॉब करने की इच्छा रखते हैं, तो सकट चौथ के दिन मिट्टी के गणेश बनाकर उनकी पंचोपचार विधि से पूजा करें, भगवान गणेश को पीले रंग के वस्त्र पहनाएं, उनको भोग में तिल और गुड़ अर्पित करें रात में चंद्रमा को अर्घ्य देकर अपनी मनोकामना कहें और फलहार ग्रहण करें.

यह भी पढ़ें – Valentine Day Gifts: पार्टनर को करना है खुश, वैलेंटाइन डे पर राशि अनुसार दें उपहार, रिश्तों में बढ़ेगी मिठास

2. संतान प्राप्ति के लिए उपाय
अगर आप चाहते हैं कि आपको संतान सुख मिले तो प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर भगवान गणेश के निमित्त व्रत करें. यह व्रत निर्जला और फलाहार पर किया जाता है. इस दिन सुबह उठकर विधि विधान से भगवान गणेश की पूजा करें और पूरे दिन व्रत का संकल्प करें. मन ही मन अपनी मनोकामना भगवान गणेश से कहें और रात में चंद्रमा के दर्शन कर अर्घ्य देकर संतान प्राप्ति की इच्छा प्रकट करते हुए अपने व्रत को पूरा करें. जल्द ही भगवान गणेश आपकी मनोकामना पूरी करेंगे.

यह भी पढ़ें – Dreaming Lord Ram: सपने में भगवान राम के दर्शन करना देता है बड़े संकेत, जानें क्या कहता स्वप्न शास्त्र

3. मानसिक शांति के लिए उपाय
अगर आपके मन में किसी तरह की चिंता बनी रहती है या फिर आप हमेशा तनाव महसूस करते हैं तो सकट चौथ के दिन व्रत कर शाम के समय चंद्रमा को अर्घ्य देते हुए ‘ओम सोम सोमाय नम:’ मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से आपका मानसिक तनाव दूर हो सकता है.

Tags: Dharma Aastha, Lord ganapati, Religion



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments