Tuesday, May 6, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetSamsung और रियलमी के फोन पर 42% तक की छूट, 7 हजार...

Samsung और रियलमी के फोन पर 42% तक की छूट, 7 हजार रुपये से कम हुई कीमत


ऐप पर पढ़ें

कम बजट में स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके पास शानदार मौका है। अमेजन की टॉप डील्स ऑफ द वीक में आप सैमसंग और रियलमी के स्मार्टफोन्स को 7 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं। अमेजन की इस डील में Samsung Galaxy M04 और Realme Narzo 50i Prime MRP से बेहद कम दाम में मिल रहे हैं। इन डिवाइसेज पर 42% तक की छूट के साथ 6600 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। इसके अलावा आप इन फोन को आकर्षक बैंक ऑफर और ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी M04

4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 11,999 रुपये है। अमेजन की टॉप डील्स ऑफ द वीक में यह 42 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 6,999 रुपये में मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर में आप फोन की कीमत को 6600 रुपये तक और कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन और ब्रैंड पर निर्भर करेगा। फोन पर 250 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। यह फोन 334 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी आपका हो सकता है। 

फीचर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी इस फोन में 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एलसीडी पैनल ऑफर कर रही है। यह फोन मीडियाटेक हीलियो P35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एक 13 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें आपको 5 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा। यह फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है। 

रियलमी नारजो 50i प्राइम

रियलमी का यह फोन सेल में 24 पर्सेंट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। डिस्काउंट के बाद 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 8,999 रुपये के MRP से घट कर 6,799 रुपये हो गई है। फोन पर 250 रुपये तक का बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में फोन की कीमत की 6,450 रुपये तक और कम किया जा सकता है। यह फोन 325 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। 

कंपनी इस फोन में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 400 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। इसमें आपको Unisoc T612 प्रोसेसर मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 5 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: OnePlus Nord सीरीज के 5G स्मार्टफोन हुए सस्ते, 18,800 रुपये तक की छूट, मिलेगा 108MP का कैमरा



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments