Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetSamsung और सोनी के 50 इंच वाले Smart TV पर 49% तक...

Samsung और सोनी के 50 इंच वाले Smart TV पर 49% तक की छूट, 31 जनवरी तक धमाकेदार सेल


ऐप पर पढ़ें

फ्लिपकार्ट पर आजकल इलेक्ट्रॉनिक्स डे सेल चल रही है। इस सेल में आप बंपर डिस्काउंट के साथ अपने लिए एक नया स्मार्ट टीवी भी खरीद सकते हैं। 31 जनवरी तक चलने वाली इस सेल में सोनी (Sony) और सैमसंग (Samsung) के 50 इंच वाले टीवी 49% तक की छूट के साथ उपलब्ध हैं। इसके अलावा इन टीवी को आप आकर्षक बैंक ऑफर्स के साथ भी ऑर्डर कर सकते हैं। खास बात है कि इन टीवी पर सेल में तगड़ा एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। तो आइए जानते हैं फ्लिपकार्ट की सेल में सोनी और सैमसंग के टीवी पर मिल रही बेस्ट डील के बारे में। 

SONY Bravia 125.7 cm (50 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Google TV  (KD – 50X74K)

सोनी के इस टीवी की MRP 85,900 रुपये है। सेल में यह 39% डिस्काउंट के बाद 51,999 रुपये में मिल रहा है। कोटक बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 10 पर्सेंट का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा सेल में कंपनी डेबिट और क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर 2 हजार रुपये का अडिशनल डिस्काउंट भी दे रही है।

फीचर्स की बात करें तो इस टीवी में आपको 50 इंच के 4K Ultra HD डिस्प्ले के अलावा 20 वॉट का दमदार साउंड आउटपुट मिलेगा। टीवी में कंपनी नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार और यूट्यूब जैसे ऐप्स भी दे रही है। सोनी का यह टीवी गूगल टीवी ओएस पर काम करता है। 

SAMSUNG The Frame 2021 Series 50 inch QLED Ultra HD (4K) Smart Tizen TV  (QA50LS03AAKLXL)

फ्लिपकार्ट की इलेक्ट्रॉनिक्स सेल में इस टीवी पर 49 पर्सेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 1,19,900 रुपये से घट कर 59,990 रुपये हो गई है। कोटक बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 10 पर्सेंट और डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा आप इस टीवी को 11 हजार रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर में भी खरीद सकते हैं। इस टीवी में आपको 3840×2160 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 50 इंच का 4K Ultra HD डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। दमदार साउंड के लिए इसमें 20 वॉट का आडियो सिस्टम दिया गया है। 

एयरटेल लाया कम कीमत वाले नए प्लान, 60GB तक डेटा के साथ मिलेगी 5G स्पीड



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments