Wednesday, April 16, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetSamsung का एक और तगड़ा ऑफर, फ्री में मिलेगा 50 इंच का...

Samsung का एक और तगड़ा ऑफर, फ्री में मिलेगा 50 इंच का स्मार्ट TV, 46% सस्ता हुआ साउंडबार


ऐप पर पढ़ें

दिवाली के बाद भी सैमसंग की वेबसाइट पर धमाकेदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं। ऐसे में अगर आप सैमसंग का नया स्मार्ट टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो आप इस अनोखे ऑफर को मिस नहीं कर सकते हैं। सैमसंग इस बंपर ऑफर में यूजर्स को 50 इंच का टीवी फ्री दे रहा है। यह ऑफर सैमसंग के 75 इंच वाले QN800C Neo QLED 8K Smart TV के साथ दिया जा रहा है। कंपनी के इस टीवी की शुरुआती कीमत 314990 रुपये है। सेल में कंपनी इस टीवी को खरीदने वाले यूजर्स को 50 इंच का Serif TV फ्री दे रही है। इस टीवी की कीमत 69,990 रुपये है। 

साउंडबार फ्री और 20 हजार रुपये तक का कैशबैक 

टीवी के साथ अगर आप साउंडबार भी लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए गुड न्यूज है। इस टीवी को खरीदने वाले यूजर्स को कुछ सेलेक्टेड साउंडबार पर 46% का डिस्काउंट मिलेगा। टीवी खरीदने के लिए अगर आप ICICI के कार्ड से ईएमआई ट्रांजैक्शन करेंगे तो आपको 20 हजार रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। यह ऑफर ऐक्सिस, कोटक और यस बैंक के ग्राहकों के लिए भी है। 

तगड़ा कैशबैक और एक्सचेंज बोनस

अगर आपके पास सैमसंग ऐक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है, तो आपको 10 पर्सेंट एक्स्ट्रा कैशबैक भी मिलेगा। पेटीएम से पेमेंट करने वाले यूजर्स को भी 1 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में इस टीवी की कीमत को 3 हजार रुपये तक कम और किया जा सकता है। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस टीवी में 7,680 x 4,320 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 75 इंच का 8K डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले ऐंटी रिफ्लेक्शन फीचर के साथ आता है। न्यूरल क्वॉन्टम प्रोसेसर, नियो क्वॉन्टम एचडीआर 8K प्लस और  HDR10+ इस टीवी की पिक्चर क्वॉलिटी को और जबर्दस्त बनाने का काम करते हैं। टीवी का ऑडियो सिस्टम भी धांसू है। इसमें कंपनी डॉल्बी ऑडियो के साथ 70 के स्पीकर दे रही है। टीवी वूफर और Active Voice Amplifier जैसे फीचर्स से लैस है। 

आ गया दो डिस्प्ले वाला तगड़ा फोन, 108MP कैमरा, 11000mAh बैटरी और 24GB रैम है खूबी

(Photo: gadgetguy)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments