Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetSamsung का जलवा: मिड-बजट में लॉन्च किया 8GB रैम, 50MP कैमरा और...

Samsung का जलवा: मिड-बजट में लॉन्च किया 8GB रैम, 50MP कैमरा और 2 दिन चलने वाला फोन


दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी Samsung ने पिछले साल भारत में गैलेक्सी एम34 5जी स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। उस समय डिवाइस को दो स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन- 6GB/128GB और 8GB/128GB में उपलब्ध कराया गया था। आज सैमसंग ने भारतीय बाजार में चुपचाप इस स्मार्टफोन को एक नए स्टोरेज वैरिएंट- 8GB/256GB में पेश किया गया है।

Samsung Galaxy M34 5G के 8GB वैरिएंट की कीमत

इस नए वेरिएंट की भारत में कीमत 24,999 रुपये रखी गई है लेकिन फेस्टिव ऑफर के तहत खरीदार इसे 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं। नया वेरिएंट सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर पहले ही लिस्ट हो चुका है। यह फोन वॉटरफॉल ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और प्रिज्म सिल्वर कलर वेरिएंट में आता है।

Samsung Galaxy M34 5G के फीचर्स और स्पेक्स

स्मार्टफोन में FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 16.42cm AMOLED डिस्प्ले है। यह सैमसंग की इन-हाउस चिप, Exynos 1280 द्वारा संचालित है जिसे 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। डिवाइस एंड्रॉयड 13 ओएस पर चलता है।

फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन ट्रिपल रियर कैमरा कॉन्फ़िगरेशन में 50MP मुख्य कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा शामिल है। जबकि इसमें 13MP का सेल्फी कैमरा है।

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में मॉन्स्टर शॉट 2 फीचर भी पेश किया है जो यूजर्स को एक ही टेक में कई शॉट क्लिक करने और बाद में उनमें से बेस्ट चुनने में मदद करेगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments