
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
साउथ कोरियन टेक ब्रैंड सैमसंग के पास भारत में बड़ा यूजरबेस है और इसके प्रीमियम स्मार्टफोन्स को भी देश में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। यही वजह है कि कंपनी ने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की भारत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू की है। अब सामने आया है कि ‘मेड इन इंडिया’ Galaxy Z Flip5 और Galaxy Z Fold5 ने प्री-बुकिंग के रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं और इन्हें 1.5 लाख बार बुक किया गया।
Samsung Galaxy Z Flip5 और Galaxy Z Fold5 स्मार्टफोन्स को भारत में पिछले महीने पेश किया गया था और इनकी प्री-बुकिंग 27 जुलाई से शुरू हुई थी। 17 अगस्त तक चली प्री-बुकिंग के दौरान कंपनी को बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली और 150,000 ग्राहकों ने नए फोल्डेबल फोन बुक किए। कंपनी ने प्री-बुकिंग के दौरान खास डिस्काउंट और ऑफर्स का फायदा भी अपने ग्राहकों को दिया था, जिसके चलते ज्यादा ग्राहक और फैन्स आकर्षित हुए।
27,000 रुपये तक सस्ते हुए Samsung के मुड़ने वाले फोन, खरीदने का अच्छा मौका
फोल्डेबल फोन्स ज्यादा यूजर्स तक पहुंचाने की कोशिश
सैमसंग ने बताया है कि इस साल टियर 1 और टियर 2 शहरों में नए Galaxy Z Flip5 और Galaxy Z Fold5 की अच्छी डिमांड देखने को मिली है। पिछले साल के मुकाबले यह बढ़त करीब 1.4 गुनी है। कुछ इसी तरह टियर 3 और टियर 4 शहरों में रहने वाले लोग भी फोल्डेबल फोन खरीद रहे हैं, जिससे पता चला है कि फोल्डेबल स्मार्टफोन अब मेनस्ट्रीम का हिस्सा बन रहे हैं।
फोल्डेबल स्मार्टफोन्स का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो इस वक्त सैमसंग के पास है और कंपनी ने इन्हें भारत में ज्यादा यूजर्स तक पहुंचाने के लिए करीब 10,000 स्टोर्स में उपलब्ध करवाया है। पिछले साल तक फोल्डेबल डिवाइसेज केवल 6000 स्टोर्स में ही शोकेस किए गए थे। कंपनी डिजिटल मीडिया, OLV (ऑनलाइन वीडियोज), TV और अन्य माध्यमों से फोल्डेबल फोन्स के लिए 360 डिग्री कैंपेन चला रही है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Flip5 vs Galaxy Z Fold5- मुड़ने वाले दो फोन्स की टक्कर, कौन बेहतर?
लिमिटेड टाइम के लिए छूट पर मिल रहे हैं फोन
Galaxy Z Flip5 और Galaxy Z Fold5 दोनों में ही IPX8 रेटिंग के साथ एयरक्राफ्ट ग्रेड के आर्मर एल्युमिनियम फ्रेम्स दिए गए हैं और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 2 की सुरक्षा मिलती है। इन स्मार्टफोन्स में दो डिस्प्ले मिलते हैं और डुअल-रेल हिंज स्ट्रक्चर दिया गया है। Galaxy Z Flip5 (256GB) को लिमिटेड टाइम के लिए 85,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस और Galaxy Z Fold5 (256GB) को लिमिटेड टाइम के लिए 138,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदने का मौका मिलेगा।
[ad_2]
Source link