सैमसंग आजकल अपनी गैलेक्सी M सीरीज के नए फोन Samsung Galaxy M35 5G पर काम कर रहा है। कंपनी का यह फोन बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर देखा गया है। गीकबेंच डेटाबेस के अनुसार सैमसंग के इस अपकमिंग फोन का मॉडल नंबर SM-M356B है। लिस्टिंग की मानें तो गैलेक्सी M सीरीज का यह नया फोन कंपनी के इन-हाउस Exynos 1380 चिपसेट के साथ आएगा। फोन में कंपनी चार कॉर्टेक्स-A78 कोर और चार कॉर्टेक्स- A55 कोर के साथ ऑक्टा-कोर 5nm चिप ऑफर करने वाली है। फोन Mali G68 GPU से लैस होगा।
गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में इस फोन में 656 पॉइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में इसे 1967 पॉइंट मिले है। इस टेस्ट के लिए गैलेक्सी M35 5G के 6जीबी रैम वाले वेरिएंट को यूज किया गया था। उम्मीद की जा रहा है कि सैमसंग लॉन्च के टाइम इस फोन को दूसरे रैम और स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च करेगा। ओएस की बात करें तो कंपनी का अपकमिंग फोन ऐंड्रॉयड 14 पर काम करेगा। M सीरीज के पुराने डिवाइसेज को देखा जाए, तो ऐसा कहा जा रहा है कि नया M35 5G हाल में लॉन्च हुए गैलेक्सी M35 5G का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी A35 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 2340×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह फुल एचडी+ 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस ऑफर कर रही है। फोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में Exynos 1380 चिपसेट दिया गया है।
वोटर लिस्ट में नाम के बिना नहीं दे पाएंगे वोट, तुरंत ऑनलाइन करें चेक, आसान तरीका
फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपनी का यह फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड One UI 6.1 पर काम करता है।