ऐप पर पढ़ें
टेक कंपनी Samsung जल्द ही भारत में लैपटॉप का निर्माण करने वाली है। मोबाइल एक्सपीरियंस (एमएक्स) बिजनेस के अध्यक्ष और प्रमुख टीएम रोह ने एक बातचीत में कहा कि सैमसंग इस साल अपनी नोएडा सुविधा में लैपटॉप का निर्माण शुरू कर देगा। यह कदम कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज के लिए मैन्युफैक्चरिंग केंद्र के रूप में भारत के बढ़ते महत्व को उजागर करता है, जो भारत को अपना दूसरा सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट मानता है।
मोबाइल बिजनेस के ग्लोबल हेड टीएम रोह ने आगे कहा कि इसकी शुरुआत को लेकर तैयारियां पहले से शुरू कर दी गई हैं। बताते चलें कि पिछले साल अगस्त में, भारत ने लैपटॉप, टैबलेट, सर्वर और अन्य वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था। अब कंपनी भारत में मैन्युफैक्चरिंग को मजबूत करने के लिए सरकार के साथ सहयोग करना जारी रखेगी। भारत हर साल करीब 8 अरब डॉलर के लैपटॉप और टैबलेट का आयात करता है।
ये भी पढ़ें:- खुशखबरी: आ गए सबसे सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान, ₹24 रोज में 400Mbps स्पीड, 21 OTT, 550+ TV चैनल FREE
रोह ने आगे कहा कि सैमसंग के लिए नोएडा एक बेहद महत्वपूर्ण प्रोडक्शन बेस है। ये सैमसंग का दूसरा सबसे बड़ा बेस है। ग्लोबल डिमांड को देखते हुए संभव है कि नोएडा के बेस में कुछ बदलाव किए जाए।
बता दें कि नोएडा कारखाने में फीचर फोन, स्मार्टफोन, वियरेबल तथा टैबलेट का उत्पदान पहले ही किया जा रहा है और अब कंपनी इस साल लैपटॉप का विनिर्माण शुरू करेगी। कंपनी ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप गैलेक्सी S24 सीरीज़ स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो AI के साथ आता है। इस फोन को भी नोएडा में बनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- बजट से पहले मोदी सरकार ने दिया बड़ा गिफ्ट: इस वजह से सस्ते हो सकते हैं मोबाइल फोन