
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो सैमसंग की वेबसाइट पर आपके लिए तगड़ा ऑफर है। इस बंपर ऑफर में आप Galaxy Z Fold 5 फोल्डेबल फोन को MRP से आधे दाम में खरीद सकते हैं। कंपनी के ई-स्टोर पर इस फोन के 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट का MRP 159,999 रुपये है। ऑफर में इसकी कीमत पहले से ही घट कर 154,999 रुपये हो गई है।
एक्सचेंज ऑफर में आप इसे 75 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। पुराने फोन के बदले फुल एक्सचेंज बोनस मिलने पर यह फोन 79,999 रुपये में आपका हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज बोनस आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।
कंपनी इस फोन पर अलग से 7 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। इस अडिशनल एक्सचेंज बोनस को HDFC बैंक के कार्ड पर दिए जा रहे 9 हजार रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ क्लब किया जा सकता है। अगर आपके पास सैमसंग ऐक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है, तो आपको 10 पर्सेंट कैशबैक मिलेगा। यह फोन आकर्षक नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी आपका हो सकता है। ऑफर के बारे में ज्यादा डीटेल आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर ले सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग के इस फोन में आपको 2176×1812 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 7.6 इंच का QXGA+ डाइनैमिक AMOLED मेन डिस्प्ले मिलेगा। फोन का सेकंडरी डिस्प्ले 6.2 इंच का है। यह एचडी+ रेजॉलूशन के ऑफर करता है। फोन के ये दोनों डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं। फोन 12जीबी LPDDR5x रैम और 1टीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज से लैस हैं। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दे रही है।
फोन में फोटोग्राफी के लिए आपको 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर मिलेगा। फोन में दिया जाने वाला प्राइमरी और टेलिफोटो कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आता है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।
धूम मचाने आया 108MP के कैमरा वाला नया फोन, डिस्प्ले और बैटरी भी दमदार
फोन में एक 4 मेगापिक्सल का अंडर डिस्प्ले कैमरा भी दिया गया है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर वाला यह फोन S-Pen के साथ आता है। फोन की बैटरी 4400mAh की है। यह 25 वॉट की वायर्ड और 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
(Photo: popsci)
[ad_2]
Source link