Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetsamsung की घटी कमाई, आखिर लोग क्यों नहीं खरीद रहे फोन, जानें...

samsung की घटी कमाई, आखिर लोग क्यों नहीं खरीद रहे फोन, जानें वजह


सैमसंग की कमाई में जोरदार गिरावट दर्ज की गई है। साल 2023 की दूसरी तिमाही के मुनाफे में 95 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि यह लगातार दूसरी बार है, जब कंपनी के मुनाफे में 90 फीसद से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। इस दौरान सैमसंग का कारोबार 523.5 मिलियन डॉलर हो गया, जो पिछले साल इसी दौरान 11.06 बिलियन डॉलर के करीब था। हालांकि सवाल उठता है कि आखिर इस गिरावट की वजह है क्या? पहली नजर में शायद यही मालूम चलेगा कि सैमसंग के स्मार्टफोन की बिक्री कम हो रही है। लेकिन यह सौ फीसद सच नहीं है।

सैमसंग की घटी कमाई

रिपोर्ट की मानें, तो सैमसंग के स्मार्टफोन शिपमेंट में भारी गिरावट जारी है। साथ ही गैलेक्सी एस23 को अच्छी बिक्री नहीं मिल सकी है। यह सैमसंग की कमाई में कमी की वजह हैं। लेकिन सैमसंग को स्मार्टफोन बिक्री के अलावा दूसरे ब्रांड को डिस्प्ले, प्रोसेसर, कैमरा की सप्लाई करता है, जिससे उसे बड़े पैमाने पर कमाई होती है। दरअसल बाकी स्मार्टफोन ब्रांड की तरफ से डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर की कम डिमांड आयी है। ऐसे में सैमसंग के मुनाफे में भारी गिरावट के लिए सैमसंग स्मार्टफोन शिपमेंट में गिरावट को ही जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स अन्य स्मार्टफोन ब्रांड को मेमोरी और स्टोरेज भी बेचता है। सैमसंग डिस्प्ले का दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है। ऐपल ब्रांड के स्मार्टफोन में भी सैमसंग के डिस्पले और कैमरे का इस्तेमाल किया जाता है।

Samsung Galaxy Z Fold 5: आ गया 2023 का सबसे पावरफुल फोल्ड फोन, फीचर्स उड़ा देंगे होश, देखें वीडियो


तेजी आने की उम्मीद

हालांकि मंदी का दौर सुस्त हो चुका है। साथ ही रूस और यूक्रेन युद्ध से सप्लाई चेन पर पड़ने वाला असर भी कम हुआ है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि स्मार्टफोन शिपमेंट में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। ऐसे में ग्लोबल स्तर पर डिमांड में तेजी आने की उम्मीद है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments