Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetSamsung के इस नए फोन में 50MP का मेन और 32MP का...

Samsung के इस नए फोन में 50MP का मेन और 32MP का सेल्फी कैमरा, डिस्प्ले भी धांसू


ऐप पर पढ़ें

सैमसंग 11 मार्च को मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन्स- Samsung Galaxy A35 5G और Galaxy A55 5G को लॉन्च कर सकता है। लॉन्च इवेंट में अभी कुछ दिन बचे हैं, लेकिन इसी बीच बेल्जियम की एक टेलिकॉम लिस्टिंग ने गैलेक्सी A55 के सारे स्पेसिफिकेशन्स के साथ ऑफिशियल फोटो को भी शेयर कर दिया है। लिस्टिंग के अनुसार कंपनी इस फोन में 6जीबी रैम और 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज देने वाली है। यह डिवाइस अन्य रैम और स्टोरेज वेरिएंट में भी आ सकता है। यह 1टीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करेगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में ऑक्टा-कोर Exynos 1480 चिपसेट देने वाली है। 

लिस्टिंग की मानें, तो कंपनी इस फोन में 6.6 इंच का OLED डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। फोन का डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन वाला होगा। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे देखने को मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देने वाली है। सैमसंग के इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। फोन नैनो सिम सपोर्ट और IP67 वॉटर और डस्ट रजिस्टेंस के साथ आएगा। फोन की कीमत के लिए हमें 11 मार्च तक का इंतजार करना होगा।

सबके पास होगा iPhone 13 और 14, iPhone 15 पर भी चौंकाने वाला ऑफर, बंपर डील में मची लूट

गैलेक्सी A35 की भी होगी एंट्री

11 मार्च को गैलेक्सी A35 भी लॉन्च होगा। इस फोन में कंपनी 6.6 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। फोन कम से कम 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको Exynos 1380 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दे सकती है। फोन का सेल्फी कैमरा 13 मेगापिक्सल का हो सकता है। यह डिवाइस 5000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 14 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम कर सकता है। 

खुशी से झूमे यूजर, तीन महीने के लिए TV चैनल, OTT फ्री, 150Mbps स्पीड



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments