Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetSamsung के इस फोन ने तोड़ सारे रिकॉर्ड, Amazon पर बना सबसे...

Samsung के इस फोन ने तोड़ सारे रिकॉर्ड, Amazon पर बना सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन


ऐप पर पढ़ें

अमेजन इंडिया (Amazon India) की 7वी प्राइम डे सेल अब तक की बेस्ट सेल साबित हुई है। इस सेल को प्राइम सदस्यों ने जबरदस्त रिस्पांस दिया, यूजर्स ने शानदार डील्स और नए लॉन्च का लुत्फ उठाया। इस इवेंट में हर सेकंड लगभग 5 स्मार्टफोन बिके, जिनमें से 70% मांग टियर 2 और टीयर 2 से आई। 

इस सेल में Samsung के इसी महीने लॉन्च हुए स्मार्टफोन Galaxy M34 5G को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। ये फोन अमेजन की प्राइम डे सेल में सबसे ज्यादा बिकने स्मार्टफोन बना है। 

 

Vi ने लॉन्च किया जबरदस्त प्लान: 1000 रुपए से कम में पाएं ब्रॉडबैंड, मोबाइल डेटा-कॉल, OTT का मज़ा

 

फोल्डेबल स्मार्टफ़ोन में 25 गुना वृद्धि देखी गई और इस सेल में नए लॉन्च हुए स्मार्टफ़ोन को काफी अच्छा रिस्पांस मिला जिसमें वनप्लस नॉर्ड 3 5जी, सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी, मोटोरोला रेज़र 40 सीरीज़, रियलमी नार्ज़ो 60 सीरीज़ और आईक्यूओओ नियो 7 प्रो 5जी शामिल हैं।

 

Samsung Galaxy M34 5G सेल चार्ट में सबसे ऊपर रहा 

स्मार्टफोन कैटेगरी में, सैमसंग गैलेक्सी M34 5G अमेजन प्राइम डे पर नए लॉन्च के बीच नंबर 1 बिकने वाला स्मार्टफोन बनकर उभरा। सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ निदेशक आदित्य बब्बर ने गैलेक्सी एम34 5जी की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की। 

 

बिना एक्स्ट्रा पैसा खर्च कर Free में Netflix का ऐसे करें जुगाड़, सिर्फ Jio यूजर्स के पास है मौका

 

Samsung Galaxy M34 5G की कीमत और खासियत 

सैमसंग गैलेक्सी M34 5G की कीमत 16,999 रुपये है। सैमसंग गैलेक्सी M32 5G में 6.5 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास सपोर्ट के साथ आता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। फोन 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। अगर परफॉर्मेंस की बात करें, तो फोन में Exynos 1280 SoC चिपसेट सपोर्ट दिया गया है।

फोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इमसें एक 50MP इमेज सेंसर दिया गया है, जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल दिया गया है। जबकि फ्रंट में 12MP कैमरा सेंसर दिया गया है। इसका एक वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है। जबकि दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।  



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments