Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetSamsung के तगड़े फीचर वाले दो स्मार्टफोन जल्द भारत में होंगे लॉन्च...

Samsung के तगड़े फीचर वाले दो स्मार्टफोन जल्द भारत में होंगे लॉन्च – India TV Hindi


Image Source : SAMSUNG
Samsung Galaxy A35, Galaxy A55 5G

Samsung Galaxy A35, Galaxy A55 5G India Launch : सैमसंग गैलेक्सी A सीरीज के दो स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च होंगे। सैमसंग इंडिया ने अपने आधिकारिक X हैंडल से अपने इन दोनों स्मार्टफोन का टीजर वीडियो जारी किया है। Samsung Galaxy A35 और Galaxy A55 5G ने नाम से लॉन्च होने वाले ये दोनों फोन देखने में Galaxy S24 की तरह ही होंगे। ये पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy A34 और Galaxy A55 के अपग्रेड मॉडल होंगे। फोन के प्रोसेसर और कैमरा आदि के फीचर्स इंप्रूव किए जाएंगे।

Samsung India ने अपने X हैंडल से इन दोनों फोन का टीजर वीडियो जारी करके कुछ फीचर्स भी रिवील किए हैं। ये दोनों फोन IP67 वाटर और डस्ट प्रूफ रेटिंग के साथ आ सकते हैं। फोन के कई फीचर्स सर्टिफिकेशन साइट्स पर भी सामने आ चुके हैं। इसके अलावा इनमें गेमिंग के लिए वेपर कूलिंग चेम्बर्स और Samsung Knox की सिक्योरिटी भी मिलेगी।

Samsung Galaxy A35, Galaxy A55 5G के फीचर्स (संभावित)

ये दोनों स्मार्टफोन एक जैसे फीचर्स के साथ आ सकते हैं। इनमें 6.5 इंच का FHD+ sAMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास मिल सकता है। Galaxy A55 में Exynos 1480, जबकि Galaxy A35 में Exynos 1380 5G प्रोसेसर मिल सकता है। सैमसंग के ये दोनों स्मार्टफोन 8GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकते हैं।

दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन कंपनी के ये दोनों फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएंगे। Galaxy A55 5G में 50MP का प्राइमरी OIS, 12MP का अल्ट्रा वाइड और 5MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। Galaxy A35 में 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। ये दोनों स्मार्टफोन 32MP के सेल्फी कैमरा के साथ आएंगे। इन दोनों फोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 25W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। साथ ही ये Android 14 पर बेस्ड Galaxy AI फीचर्स को सपोर्ट कर सकते हैं।

सैमसंग की यह स्मार्टफोन सीरीज 11 मार्च को भारत में लॉन्च हो सकती है। हालांकि,कंपनी की तरफ से फोन की आधिकारिक लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की गई है। इसे लीडिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट के साथ सैमसंग के ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल के जरिए बेचा जाएगा।

यह भी पढ़ें – 12GB RAM, 512GB स्टोरेज और दमदार कैमरे के साथ लॉन्च हुई Vivo V30 Series, जानें कीमत





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments